OPPO Reno12 Pro 5G Manish Malhotra Limited Edition Sale: ओप्पो ने हाल ही में अपने Reno12 Pro 5G स्मार्टफोन के मनीष मल्होत्रा लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। अब, यह स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और लॉन्च ऑफर्स।
OPPO Reno12 Pro 5G Manish Malhotra Limited Edition: कीमत और लॉन्च ऑफर्स
ओप्पो Reno12 Pro 5G मनीष मल्होत्रा लिमिटेड एडिशन सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत ₹36,999 रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को OPPO ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और देश के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर्स
- ग्राहक फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर प्रमुख बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड (SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा और DBS) पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
- 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 18 या 24 महीने की लो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठाया जा सकता है।
- 12 महीने तक के लिए जीरो डाउन पेमेंट की स्कीम भी चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर उपलब्ध है।
- My OPPO Exclusive Rs. 10 लाख रैफल: इस रैफल में भाग लेकर ग्राहक कैश प्राइज, OPPO Find N3 Flip, OPPO Pad और अन्य शानदार रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
OPPO Reno12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मोटोराला के Edge 50 Fusion फोन पर भारी Discount, खरीदने की मची होड़
कैमरे की बात करें, तो OPPO Reno12 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा (Sony LYT-600 सेंसर), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355 सेंसर) और 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा (Samsung JN5 सेंसर, 20x डिजिटल जूम) शामिल है। खास बात ये है कि कंपनी इसमें शानदार 50MP फ्रंट कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दे रही है।
यह डिवाइस Android 14 के साथ ColorOS 14.1 पर काम करता है और इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।