OPPO Reno13 Series: ओप्पो ने घोषणा की है कि उसकी नई Reno13 सीरीज 25 नवंबर को चीन में लॉन्च होगी। इस लाइनअप में Reno13 और Reno13 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने Enco R3 Pro ईयरबड्स और OPPO Pad 3 टैबलेट को भी पेश करने की बात कही है। लॉन्च से पहले OPPO Reno13 Series के कुछ प्रमुख विवरण सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं।
OPPO Reno13 Series: डिजाइन
ओप्पो Reno13 Pro का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है। इसमें फ्लैट स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन मेटल फ्रेम के साथ आता है और इसके टॉप पर IR ब्लास्टर भी दिया गया है। इसे 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर होगा, जो इसे फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है।डिस्प्ले की बात करें तो इस आगामी फोन में 6.83 इंच की 1.5K क्वाड माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन होगी, जिसमें पतले बेजल्स होंगे। कैमरे के मोर्चे पर इसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन के साथ ColorOS 15 में एक नया O+ इंटरकनेक्शन ऐप जोड़ा गया है, जिससे iPhone और OPPO डिवाइस के बीच आसानी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। ओप्पो Reno13 Pro को पर्पल कलर में भी पेश किया जाएगा।
ईयरबड्स और टैबलेट की भी एंट्री
OPPO Reno13 Series के साथ ब्रांड अपने नए Enco R3 Pro ईयरबड्स और OPPO Pad 3 टैबलेट को पेश करेगा।