Panasonic New Soundbars: पैनासोनिक ने भारत में तीन नए साउंडबार लॉन्च किए हैं। इनमें SC-HTS600GWK, SC-HTS400GWK और SC-HTS160GWK साउंडबार शामिल हैं, जो विभिन्न बजट और ऑडियो प्राथमिकताओं के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। इन साउंडबार में 600W RMS आउटपुट के साथ LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल की सुविधा मिलती है। यहां हम इन तीनों साउंडबार की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में बता रहे हैं। आइए जानें... 

Panasonic SC-HTS600GWK
पैनासोनिक के नए साउंडबार में यह टॉप-टीयर SC-HTS600GWK मॉडल है, जिसमें 5.1-चैनल सेटअप है। साथ ही इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस और 600W RMS आउटपुट है। इसका 900mm का साउंडबार, वायरलेस सराउंड स्पीकर (80 x 168 x 92mm) और सबवूफर (190 x 372 x 319mm) सिनेमैटिक साउंड का एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसका वजन 7.6kg है और यह बड़े कमरे के लिए उपयुक्त है।

ये भी पढ़ेः- ASUS Zenbook A14 और Vivobook 16 का प्री-ऑर्डर शुरू: मात्र  ₹1 में करें बुक, मिलेगा ₹15,998 तक का लाभ; जानें कैसे

Panasonic SC-HTS400GWK
यह 5.1-चैनल SC-HTS400GWK (400W RMS) साउंडबार भी डॉल्बी डिजिटल प्लस को सपोर्ट करता है, लेकिन इसका साउंडबार 760mm का है। इसका वजन 7.45kg है, जो ऑडियो क्वालिटी और स्थान की दक्षता को मध्य आकार के कमरों के लिए बढ़िया माना जा रहा है।

Panasonic SC-HTS160GWK
एंट्री-लेवल SC-HTS160GWK 2.1-चैनल सिस्टम (160W RMS) है, जिसमें डॉल्बी सपोर्ट या सराउंड स्पीकर्स नहीं हैं। इसका 760mm का साउंडबार और सबवूफर (कुल वजन 6.3kg) छोटे कमरों या कैज़ुअल लिस्नर्स के लिए उपयुक्त है।

ये भी पढ़े-ः Sigma BF मिररलेस कैमरा लॉन्च: Sleek Unibody डिजाइन के साथ मिलेगा 2 घंटे तक का शूटिंग टाइम; देखें कीमत   

सामान्य सुविधाएँ
सभी मॉडल्स में ब्लूटूथ 5.3, HDMI, USB, ऑप्टिकल पोर्ट्स और चार EQ मोड्स (म्यूजिक, मूवी, न्यूज़, नाइट/3D) जैसी सुविधाएँ हैं। एक LED डिस्प्ले, टच कंट्रोल और एक रिमोट ऑपरेशन को सरल बनाते हैं।

Panasonic साउंडबार की कीमत 
पैनासोनिक ने SC-HTS160GWK साउंडबार को ₹12,990  की कीमत पर पेश किया है। वहीं, SC-HTS400GWK को ₹23,990 और SC-HTS600GWK को ₹34,990 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। ये साउंडबार पैनासोनिक स्टोर्स, रिटेलर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ब्रांड की डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।