POCO F6 Pro on Geekbench: पोको अपनी F6 सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट को शामिल करने की योजना पर काम कर रहा है। दोनों फोन को सर्टिफिकेशन मिलना शुरू हो गया है, जिससे संकेत मिलता है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होंगे। हाल ही में गीकबेंच पर POCO F6 की लिस्टिंग के बाद, POCO F6 Pro के ग्लोबल वेरिएंट को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है।
गीकबेंच पर स्पॉट हुआ POCO F6 Pro
पोको एफ 6 प्रो को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें ‘kalama’ कोडनाम वाले एक मदरबोर्ड का उल्लेख है और कॉन्फिगरेशन में 2.02GHz पर तीन कोर, 2.80GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर और 3.19GHz पर टिक करने वाला एक प्राइम कोर शामिल है। इससे पता चलता है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा।
बेंचमार्क डेटाबेस के अनुसार, POCO F6 Pro में 16GB की बड़ी रैम होगी। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इसे और भी स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर सकती है। स्मार्टफोन बॉक्स से पहले से इंस्टॉल एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा।
यह भी पढ़ेंः 10 हजार से भी कम में घर लाएं 5 बेस्ट 5G फोन, चेक करें लिस्ट
गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में, POCO F6 Pro का स्कोर क्रमशः 1,421 और 5,166 अंक रहा। बेंचमार्क डेटाबेस से स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। डिवाइस को पहले ही FCC की साइट पर भी देखा गया है।
यह भी पढ़ेंः Vivo का जलवा बरकरार: भारत में लॉन्च किया नया बजट Smartphone, 90Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, जानें कीमत-फीचर्स
POCO F6 Pro FCC लिस्टिंग
FCC के अनुसार, POCO F6 Pro में 4,880mAh की बैटरी यूनिट होगी। एंड्रॉयड 14 ओएस को टॉप पर हाइपरओएस स्किन के साथ जोड़ा जाएगा। F6 प्रो के मॉडल नंबर से पता चलता है कि यह चीन में लॉन्च हुए Redmi K70 रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Redmi K70 में 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz 2K OLED डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।