Poco F7 Pro Launched Soon: Poco जल्द ही अपने नए Poco F7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में एक FCC (Federal Communications Commission) सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ हैं, जो आगामी डिवाइस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। इस सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि "24117RK2CG" मॉडल नंबर वाला एक Poco डिवाइस है, जिसे Poco F7 Pro के ग्लोबल वेरिएंट के रूप में माना जा रहा है।

Poco F7 Pro फोन FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट 
FCC लिस्टिंग में Poco F7 Pro के बारे में कई प्रमुख डिटेल सामने आए हैं। सबसे प्रमुख फीचर है इसका बड़ा 5,830 mAh बैटरी (जो कि Poco F6 Pro के 5000 mAh बैटरी से ज्यादा है), जो पूरे दिन की उपयोगिता के लिए पर्याप्त पावर प्रदान करेगा। हालांकि, इसकी चार्जिंग स्पीड को 120W से घटाकर 90W किया गया है।

ये भी पढ़ेः- Merry AI: ChatGPT अब Santa Claus की आवाज में करेगा बात; जानें कैसे  

अपकमिंग पोको फोन शाओमी के Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर चलेगा, जो यूजर्स को एक एडवांस और फीचर-समृद्ध सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में Bluetooth 5.4 और ड्यूल-बैंड WiFi (2.4 GHz और 5 GHz) शामिल होंगे, साथ ही 4G LTE और 5G NR सपोर्ट भी मिलेगा।

Poco F7 Pro का डिजाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन
FCC लिस्टिंग में फोन के डिजाइन के बारे में भी जानकारी मिली है। यह संभावना जताई जा रही है कि Poco F7 Pro, Xiaomi Redmi K80 का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा, जो नवंबर के अंत में चीन में लॉन्च हुआ था। यदि यह सच है, तो ग्लोबल वर्शन में भी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 6.67-इंच 2K 120 Hz AMOLED डिस्प्ले और 50 MP Sony LYT-800 मेन कैमरा सेंसर जैसी विशेषताएं हो सकती हैं। फोन के पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68/IP69 प्रमाणन भी हो सकता है, जो विभिन्न परिस्थितियों में डिवाइस की मजबूती को सुनिश्चित करेगा।

कुल मिलाकर, Poco F7 Pro एक उच्च प्रदर्शन वाला डिवाइस लगता है, जो अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।