Poco M7 5G: पोको अपना नया मिडरेंज फोन Poco M7 5G को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi का सब-ब्रांड पोको, अपना अपकमिंग हैंडसेट Poco M6 5G के successor के रूप में नया M सीरीज़ फोन लॉन्च करेगा। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अधिकारिक तौर पर एक पोस्टर साझा कर फोन की लॉन्चिंग की पुष्टि की है।

साथ ही इस पोस्टर से Poco M7 5G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC के साथ आएगा और इसमें राउंड साइज का रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। यह फोन Flipkart के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Poco M7 5G की लॉन्च और कीमत का खुलासा
कंपनी ने मंगलवार को, अपने X (पूर्व में Twitter) अकाउंट के माध्यम से घोषणा की कि Poco M7 5G भारत में 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे IST पर लॉन्च होगा। ब्रांड द्वारा साझा किया गया टीज़र पोस्टर बताता है कि हैंडसेट नीले रंग के ऑप्शन में आएगा और इसमें गोल आकार का रियर कैमरा island होगा। साथ ही पुष्टि की गई है कि इस फोन की कीमत भारत में ₹10,000 के अंदर होगी।

ये भी पढ़े-ः Realme Neo 7x: 6,000mAh बैटरी और IP69 रेटेड वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च; जानें कीमत

Poco M7 5G लीक स्पेसिफिकेशन 
जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले Poco M7 5G में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट होगा। इसमें 12GB RAM (जिसमें 6GB Turbo RAM शामिल है) होगी। इस बीच, Flipkart ने नए फोन के आगमन को टीज़ करने के लिए एक सपोर्टेड वेबपेज को भी लाइव कर दिया है।

पहले, Poco M7 5G को Google Play Console डेटाबेस और Geekbench वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर 24108PCE2I के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला कि फोन में Android 14 आधारित HyperOS स्किन, Adreno 613 GPU और 6GB RAM का सपोर्ट होगा।

ये भी पढ़े-ः Realme Buds Air 7 लॉन्च: 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा ANC सपोर्ट: देखें कीमत-फीचर्स

Poco M7 5G में Poco M6 5G के मुकाबले अपग्रेड्स होने की उम्मीद है, जिसे दिसंबर 2023 में भारत में ₹10,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

Poco M6 5G की विशेषताएँ
Poco M6 5G में 6.74-इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह MediaTek Dimensity 6100+ SoC पर चलता है और इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा वाले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 5,000mAh बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।