POCO X6 Neo 5G: ई-कॉमर्स साइट अमेजन आए दिन अपने प्लेटफॉर्म कोई न कोई नई सेल लेकर आता है, ताकि ग्राहक आकर्षिक हो और अधिक से अधिक सामान की खरीदारी करें। इसी कड़ी में कंपनी इन दिनों स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यदि आप अपने लिए बजट दाम में कोई नया हैंडसेट लेने का सोच रहे हैं, तो अमेजन की साइट कई सारें ऑप्शन उपलब्ध है। हालांकि, इतने सारे ऑप्शन के बीच अक्सर यूजर्स कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में हम अमेजन से पोको का एक शानदार फोन POCO X6 Neo 5G लेकर आएं है, जिसे 9000 रुपए के बंपर डिस्काउंट के साथ देखा गया है।  

फोन में शानदार 108Mp का गजब का कैमरा है, जिससे यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। क्योंकि आजकल बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में बेहतरीन और एडवांस कैमरा फीचर्स वाले फोन का बोलबाला है। इस प्रकार यह फोन बजट और फीचर्स के मामले में भी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए अब इस हैंडसेट का ऑफर डिस्काउंट और अन्य डिटेल्स भी जान लेते हैं। 

ये भी पढ़े-ः Realme लाया ड्यूरेबल स्मार्टफोन: 12 हजार से कम में मिलेगी फुली वॉटरप्रूफ बॉडी और AI फीचर्स; देखें फीचर

POCO X6 Neo 5G: अमेजन ऑफर प्राइस 
POCO X6 Neo 5G का (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट अमेजन पर वर्तमान में 40 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि फोन का लॉन्चिंग प्राइस 19,999 रुपए है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 1 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है।

इतना ही नहीं फोन पर मंथली ₹582 की शुरुआती कीमत पर नो-कोस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलता है। इस प्रकार आप एक फीचर पैक फोन को पूरे 9 हजार की छूट के साथ अपना बना सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः 22 साल बाद Skype का सफर खत्म: Microsoft ने 5 मई से बंद करने का किया ऐलान, जानें क्या है वजह

POCO X6 Neo 5G: फीचर्स 

  1. डिस्प्ले: 6.67" FHD+ AMOLED (1080x2400) है, जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 93.30% अल्ट्रा-नैरो बेजल्स डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट; 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है। 
  2. प्रोसेसर: उच्च प्रदर्शन के लिए हैंडसेट में Mediatek Dimensity 6080 6nm ऑक्टा-कोर 5G प्रोसेसर है, जो 2.4GHz तक, 16GB RAM से लैस है। 
  3. कैमरा: फोन में 108MP 3X इन-सेंसर ज़ूम AI ड्यूल कैमरा है | वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  4. बैटरी: पावर के लिए हैंडसेट में 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और Type-C कनेक्टिविटी मिलती है।