Realme 13 Pro+ 5G new colour launch: रियलमी ने हाल ही में अपना नया फोन Realme 13 Pro+ 5G को दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। अब ब्रांड ने इस डिवाइस को एक नए चमचमाते कलर ऑप्शन मोनेट पर्पल के साथ फिर से पेश किया है। बता दें, फोन में पहले सिर्फ दो कलर-  मोनेट गोल्ड और एमरल्ड ग्रीन ऑप्शन ही उपलब्ध थे। अब यूजर्स को इस फोन में तीसरा कलर भी मिलेगा। यह लेटेस्ट कलर ऑप्शन भारत में 2 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए तब तक इस फोन की कीमत और स्पेक्स देख लेते हैं। 

Realme 13 Pro+ मोनेट पर्पल वेरिएंट की कीमत 
Realme 13 Pro+ फोन का नया कलर ऑप्शन आपको फोन के तीनों स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपए और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है।

ये भी पढ़ेः- 12GB रैम, OLED AI डिस्प्ले वाले हेवी गेमिंग 5G फोन लॉन्च; देखें कीमत 

खास बात है कि फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 3000 रुपए का बैंक डिस्काइंट मिल रहा है। इनता ही नहीं फोन पर आपको 4000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती हैं। इच्छुक यूजर्स इस नए कलर ऑप्शन वाले फोन को 2 सितंबर से realme.com और Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकेंगे। 

Realme 13 Pro+ 5G स्पेक्स:
Realme 13 Pro+ में 6.7-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित, यह 8GB या 12GB LPDDR4X RAM और 128GB, 256GB या 512GB UFS 3.1 के स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- Redmi 14C ग्लबोली मार्केट में लॉन्च: 18W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी; कीमत सिर्फ  ₹9000 से शुरू

स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP 1/1.56″ Sony LYT-701 सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP Sony LYT-600 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है जिसमें 6X इन-सेंसर ज़ूम और 120x तक डिजिटल ज़ूम है। सेल्फी के लिए, इसमें Sony सेंसर वाला 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

अतिरिक्त सुविधाओं में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज़ ऑडियो और IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस शामिल हैं। डिवाइस 5200mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।