Realme 13 Pro+ launched soon: Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 13 Pro सीरीज को जल्द ही लॉन्च कर सकती हैं। इस सीरीज में Realme 13 Pro और 13 Pro+ फोन शामिल हैं जो इस महीने (जुलाई) में चीन में लॉन्च हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि 13 Pro+ चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म डेटाबेस में अपने सभी स्पेसिफिकेशन और इमेज के साथ दिखाई दिया है।
Realme 13 Pro+ डिज़ाइन
TENAA के डेटाबेस में Realme 13 Pro+ मॉडल नंबर RMX3920 के साथ दिखाई दिया है। फ़ोन की इमेज से पता चलता है कि इसके फ्रंट में कर्व्ड-एज OLED स्क्रीन है। पीछे की तरफ, इसमें तीन कैमरों वाला एक गोल कैमरा मॉड्यूल और अंदर एक LED फ़्लैश यूनिट है। कैमरा मॉड्यूल के निचले हिस्से में “Hyperimage+” टेक्स्ट दिया गया है।
Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
Realme 13 Pro+ की TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED स्क्रीन है जो 2412 x 1080 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करती है। आगे की तरफ, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है।
हुड के नीचे, इसमें 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह चिप स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 या 7s Gen 3 चिपसेट हो सकती है। डिवाइस चीन में 6 GB / 8 GB / 12 GB / 16 GB RAM और 128 GB / 256 GB / 512 GB / 1 TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगी। यह बहुत संभावना है कि लॉन्च के समय सभी RAM और स्टोरेज विकल्पों की घोषणा नहीं की जा सकती है। डिवाइस में 5,050mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 13 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की उम्मीद है। सबसे अधिक संभावना है कि यह Realme UI 5-आधारित Android 14 पर चलेगा।
ये भी पढ़े-ः QCY MeloBuds Pro ईयरबड्स लॉन्च: हाई-रेज ऑडियो के साथ मिलेगा 46dB ANC; जानें कीमत
इसके अलावा, फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। भारत में, डिवाइस के 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वैरिएंट और मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।