Realme GT 7 Pro Racing Edition: Realme जल्द ही अपना नया गेमिंग फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक रूप से आगामी GT 7 Pro Racing Edition का खुलासा किया है। यह ब्रांड का साल 2025 का पहला नया हैंडसेट होगा, जिसे 13 फरवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।  

ब्रांड इस अपकमिंग हैंडसेट को मौजूदा Realme GT 7 Pro का एक हल्का वर्शन माना जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह OnePlus Ace 5 Pro को पीछे छोड़ते हुए Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला सबसे सस्ता फोन साबित होगा।

ये भी पढ़े-ः Redmi Turbo 4 Pro: 7,500mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च; देखें डिटेल

Realme GT 7 Pro Racing Edition का टीजर 
Realme GT 7 Pro Racing Edition का Neptune Exploration Edition डिजाइन सामने आया ब्रांड द्वारा जारी किए गए पोस्टर से पता चलता है कि Realme GT 7 Pro Racing Edition "Neptune Exploration" रंग में उपलब्ध होगा। यह रंग नेपच्यून के गहरे नीले तूफानों से प्रेरित है, और फोन के बैक पैनल में Realme की अनूठी "Zero-degree Storm AG" सिस्टम का एक खास डिजाइन बनाया गया है। 

फोन का डिजाइन मौजूदा Realme GT 7 Pro से थोड़ा परिवर्तित होगा। जबकि मौजूदा मॉडल में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, Racing Edition वेरिएंट में ड्यूल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े-ः iQOO का बड़ा ऐलान: अब iQOO 12 को मिलेंगे 4 OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच!

Realme GT 7 Pro Racing Edition की संभावित स्पेसिफिकेशन्स 
फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। हाल ही में एक AnTuTu लिस्टिंग में 3 मिलियन से अधिक अंक स्कोर करने का खुलासा हुआ है, जिससे यह एक हाई परफॉर्मेंस वाला गेमिंग डिवाइस साबित होता है। इसके अतिरिक्त, स्टोरेज को UFS 4.1 से अपग्रेड किया जाएगा, जिससे तेज डेटा स्पीड मिल सकेगी।

यह डिवाइस 6.78 इंच के Samsung 8T LTPO OLED माइक्रो-क्वाड-कार्व्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 24 GB तक LPDDR5x RAM, 1 TB तक स्टोरेज और 6,500mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

GT 7 Pro के सामान्य संस्करण की तुलना में, Racing Edition में परिस्कोप टेलीफोटो कैमरा नहीं होगा। इसके साथ ही यह संभवतः ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है, जबकि सामान्य मॉडल में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।