Logo
Realme Neo 7 SE: रियलमी का नया फोन Realme Neo 7 SE चीन में लॉन्च हो चुका है। फोन में 7000mAh बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स मिलते है।

Realme Neo 7 SE Launch: टेक ब्रांड रियलमी ने बीते मंगलवार को चीन में हुए लॉन्च इवेंट में अपने दो धांसू फोन Realme Neo 7 SE और Realme Neo 7X को पेश किया है। साथ में कंपनी ने अपने नए ईयरफोन Realme Buds Air 7 को भी लॉन्च किया है। रियलमी का नया Neo 7 SE फोन दमदार फीचर्स से लैस है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट मिलती है।फोटोग्राफी के लिए भी फोन में शानदार 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह तीन कलर में उपलब्ध है और इसे IP69 + IP69 + IP66 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा मिलने का दावा किया गया है। यहां हम इस फोन कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...   

Realme Neo 7 SE की कीमत
Realme Neo 7 SE को चीन में CNY 1,799 (लगभग ₹22,000) की कीमत है पर पेश किया गया है, जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB RAM और स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 1,899 (लगभग ₹23,000), CNY 2,199 (लगभग ₹26,000) और CNY 2,499 (लगभग ₹30,000) है। यह फिलहाल चीन में Blue Mecha, Dark Armored Cavalry और White Winged God of War रंगों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः Realme Neo 7x: 6,000mAh बैटरी और IP69 रेटेड वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च; जानें कीमत

Realme Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन
Realme Neo 7 SE ड्यूल सिम (नैनो) फोन है, जो Realme UI 6.0 पर बेस्ड Android 15 पर रन करता है। बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में 6.78-इंच की 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 2,600Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 कलर गामट का 100 प्रतिशत कवरेज है।

फोन में MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट है, जिसे 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें एयरफ्लो कोल्ड फ्रंट कूलिंग सिस्टम और 7,700mm² VC हीट डिसिपेशन एरिया है, जो थर्मल मैनेजमेंट में मदद करता है।

कैमरा
Realme Neo 7 SE में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़े-ः Realme Buds Air 7 लॉन्च: 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा ANC सपोर्ट; देखें कीमत-फीचर्स

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Realme Neo 7 SE में 5G, Beidou, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, A-GNSS, NFC और Wi-Fi कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसमें सेंसर के तौर पर एक्सेलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, जाइरोस्कोप सेंसर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फोन में ड्यूल स्पीकर्स हैं, जो OReality Audio साउंड इफेक्ट्स और Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन का समर्थन करते हैं। यह IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है।

बैटरी
Realme Neo 7 SE में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका आकार 162.55x 76.27 x8.56 mm और वजन 212 ग्राम है।

5379487