Realme Neo 7x: रियलमी ने मंगलवार को अपने नए हैंडसेट Realme Neo 7x और Realme Neo 7 SE को चीन में लॉन्च किया है। Realme Neo 7x  हैंडसेट में Qualcomm के नए 4nm ऑक्टाकोर Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है।

इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी का दावा है कि Neo 7x IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। 

Realme Neo 7x की कीमत और उपलब्धता
Realme Neo 7x की चीन में कीमत 8GB + 256GB विकल्प के लिए CNY 1,299 (लगभग ₹15,600) है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग ₹19,200) है। यह फिलहाल चीन में Realme की ई-स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। फोन को Silver Wing Mecha और Titanium Grey Storm फिनिश में पेश किया गया है।

ये भी पढ़े-ः Realme Buds Air 7 लॉन्च: 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा ANC सपोर्ट: देखें कीमत-फीचर्स

Realme Neo 7x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme Neo 7x में 6.67-इंच का फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,500Hz तक का टच सैंपलिंग रेट, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और ProXDR सपोर्ट है। यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 15 आधारित Realme UI 6.0 के साथ आता है।

कैमरा
Realme Neo 7x में 50-मेगापिक्सल OV50D40 मुख्य सेंसर के साथ रियर कैमरा है और सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6,050mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

बैटरी
Realme Neo 7x में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का दावा है कि यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। इसका आकार लगभग 163.15 x 75.65 x 7.97mm है और वजन 194g है।,