realme P1 Speed 5G: रियलमी ने इस साल की शुरुआत में P1 और P1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड इस सीरीज में एक और नया फोन जोड़ने वाली है, जो realme P1 Speed 5G होगा। रियलमी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में P सीरीज के नए P1 Speed 5G स्मार्टफोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगा।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस होगा और कंपनी का कहना है कि इसने AnTuTu बेंचमार्क पर 750,000 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो रियलमी P1 5G स्मार्टफोन को संचालित करने वाले मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 से अधिक है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में गेमिंग सहित अन्य कार्यों के दौरान शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
सामने आए इमेज से गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और एक फ्लैट स्क्रीन के साथ कलर ऑप्शन का खुलासा होता है। रियलमी ने पुष्टि की है कि इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और वर्चुअल रैम सहित 26GB तक रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगा।
यह भी पढ़ें: TECNO ने 8999 रुपए में लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 50MP रियर कैमरा, 90 fps गेमिंग, 92.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 120Hz 2.8D OLED डिस्प्ले, 6050mm² स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग है जो तापमान को 19°C तक कम कर सकती है। इसमें GT मोड, IP65 रेटिंग और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग का Galaxy A16 5G स्मार्टफोन लॉन्च, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा, कीमत इतनी
realme P1 Speed 5G की कीमत और उपलब्धता
रियलमी P1 स्पीड 5G को लॉन्च के बाद रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि यह 15 हजार रुपए से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।