Realme P2 Pro 5G launched Date unveiled: रियलमी अपना P-सीरीज का लेटेस्ट फोन Realme P2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में Realme P2 5G और Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल है। इस फोन को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब ब्रांड ने Realme P2 Pro 5G की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें, रियलमी इस फोन को Realme P1 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा।
Realme P2 Pro 5G: कब होगा लॉन्च?
रियलमी पी2 प्रो 5जी को ब्रांड 13 सितंबर को भारतीय मार्केट में पेश करेगा। हालांकि ब्रांड ने अभी इस सीरीज के दूसरे फोन Realme P2 के लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं की हैं। चलिए अब इस अपकमिंग फोन की कीमत और फीचर्स भी देख लेते हैं।
ये भी पढ़ेः- बदल जाएगा गेमिंग एक्सपीरियंस! Free Fire Max OB46 Update हुआ जारी, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका
Realme P2 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन
लॉन्च से पहले, Realme ने स्मार्टफोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme P2 Pro 5G 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।
Realme P1 Pro 5G के फीचर्स
यह देखते हुए कि Realme P2 Pro 5G संभवतः Realme P1 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा, आइए फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं ताकि यह पता चल सके कि हम P2 Pro 5G से क्या उम्मीद कर सकते हैं। Realme P1 Pro 5G में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। स्क्रीन 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करती है। हुड के नीचे, डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट द्वारा संचालित है। यह Android 14 OS के साथ प्री-इंस्टॉल आता है।
ये भी पढ़ेः- फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल जल्द होगी शुरू; डेट हुई कंफर्म
फोटोग्राफी के मामले में, Realme P1 Pro 5G में Sony LYT-600 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे क्विक चार्जिंग के लिए 45W SuperVOOC चार्जर के साथ जोड़ा गया है। रियलमी का दावा है कि बैटरी 473.58 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 35 घंटे का टॉक टाइम, 20 घंटे का मूवी प्लेबैक, 85 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक और 12 घंटे से ज़्यादा नेविगेशन दे सकती है। रिटेल पैकेज में चार्जर भी शामिल है, जो इसे यूज़र्स के लिए सुविधाजनक बनाता है।