Realme P2 Pro launch soon: रियलमी ने हाल ही में अपने दो नए धांसू फोन Realme P1 और P1 Pro को लॉन्च किया है। अब खबर है कि ब्रांड इस फोन के उत्तराधिकारी के तौर पर  P2 Pro फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है, जो भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है।

डिवाइस को मॉडल नंबर RMX3987 के साथ लिस्टिंग में देखा गया, लेकिन जैसी कि उम्मीद थी, इससे फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ। हालाँकि, अब यह लगभग पुष्टि हो गई है कि डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। चलिए तब तक फोन के लीक अपडेट्स के बारें मे डिटेल से जान लेते हैं।

ये भी पढ़ेः-  43 घंटे की बैटरी और ANC फीचर वाले ये सस्ते बड्स लॉन्च, पानी-धूल में भी नहीं होंगे खराब 

Realme P2 Pro के स्पेसिफिकेशन (लीक) 
रियलमी पी2 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यह अपकमिंग चार स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आ सकता है। इनमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला टॉप-टियर मॉडल शामिल होगा। कलर ऑप्शन के बारे में भी अफवाह है कि ये फोन गिरगिट ग्रीन और ईगल ग्रे के साथ दस्तक दे सकता है। 

ये भी पढ़ेः- LDAC, ANC और 24 घंटे बैटरी वाले डुअल-ड्राइवर हाइब्रिड इयरफ़ोन लॉन्च; देखें कीमत 

फिलहाल कीमत की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें,  P1 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि P2 Pro की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। यह फ़ोन POCO X6, iQOO Z9 और हाल ही में लॉन्च किए गए CMF Phone 1 जैसे फोन से मुकाबला करेगा। पाठको को ध्यान देने वाली बात यह है कि ये विवरण लीक और रिपोर्ट पर आधारित हैं। जब तक Realme आधिकारिक तौर पर P2 Pro के लॉन्च की पुष्टि नहीं करता और इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं करता, तब तक इस जानकारी को सिर्फ अफवाह समझें।