Redmi A4 5G Sale Start in India: Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi A4 लॉन्च किया है, जिसमें कुछ आकर्षक स्पेसिफिकेशन और नया Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट है। अब, Redmi A4 फोन आखिरकार Amazon India ऐप और वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में है क्योंकि Xiaomi काफी समय से इस डिवाइस0 को टीज़ कर रहा है। यदि आप 10 हजार रुपए से कम एक ए़डवांस फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Redmi A4 पर विचार कर सकते हैं। आइए इस लेटेस्ट हैंडसेट के बारें में विस्तार से जानें...

Redmi A4 5G की भारत में सेल शुरू
Redmi A4 5G
को भारत में दो आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया गया है। फोन में स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल जैसे शानदार कलर ऑप्शन मिलते है। यह हैंडसेट 4GB + 64GB और 4GB + 128GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन के बेस वेरिएंट (64GB) को 8499 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वहीं फोन के 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 9,499 रुपए है।

ये भी पढ़ेः- BSNL लाया सस्‍ता रिचार्ज प्लान: मात्र 999 रुपए में मिलेगाी 200 दिनों तक की वैलिडिटी; जानें डिटेल  

खास बात है कि यूजर्स इस फोन के 4GB + 128GB वाले वेरिएंट को खरीदने पर 500 रुपए का स्पेशल कूपन डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है, जिससे यूजर्स इसे केवल 9000 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि यह कूपन डिस्काउंट सिर्फ 30 नवंबर तक के लिए ही वैलिड है।  इच्छुक खरीदार आज, 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon.in, mi.com और रिटेल स्टोर से Redmi A14 खरीद सकते हैं। अब, जानें कि बजट सेगमेंट में नया Redmi A4 क्या पेश करता है।

Redmi A4 क्यों खरीदना चाहिए?
Redmi A4 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ सहज नेविगेशन प्रदान करता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नया चिपसेट यूजर्स को डिजिटल कर्व से आगे रहने के लिए सहज 5G कनेक्टिविटी और नेटवर्क प्रदान करने का दावा करता है। यह एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा होता है और सामने की तरफ इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा होता है।

ये भी पढ़ेः- HUAWEI का पावरफुल फोल्डेबल फोन लॉन्च: दमदार कैमरा के साथ शानदार फीचर्स, जानें कीमत

2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट
Redmi A4 5G फोन Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है। स्मार्टफोन 2 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का समर्थन करेगा, जो लंबे समय तक नई सुविधाएँ और सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। अंत में, इसमें 5160mAh की बैटरी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हालाँकि, खरीदारों को बॉक्स के साथ 33W चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा। इसलिए सिर्फ़ 8499 रुपये में, खरीदारों को एडवांस्ड फीचर्स, 5G कनेक्टिविटी, लंबा OS सपोर्ट, शानदार डिज़ाइन और बहुत कुछ मिल रहा है। इसलिए, यह 10000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से एक हो सकता है।