Redmi K80 Pro Launch Date: शाओमी का सब ब्रांड रेडमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi K80 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इस फोन को 27 नवंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर और डिजाइन से जुड़ी अहम जानकारियां भी साझा की हैं। यह फोन अपने दमदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के कारण चर्चा में है।
Redmi K80 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले
रेडमी K80 प्रो में 1.9mm अल्ट्रा-नैरो चिन और 50:50 गोल्डन वेट रेशियो के साथ एक प्रीमियम स्नो व्हाइट कलर डिजाइन मिलेगा। इसका मेटल फ्रेम इसे और भी मजबूत बनाता है। यह 2K M9 OLED फ्लैट स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 1800 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो इसे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
दमदार परफॉर्मेंस और कूलिंग सिस्टम
इस फोन में Snapdragon 8 Elite SoC और D1 गेमिंग चिप होगा। इसमें डुअल-लूप 3D आइस कूलिंग सिस्टम और Rage Engine 4.0 का सपोर्ट है, जो सभी गेम्स में 120fps सुपर रेजोल्यूशन और सुपर फ्रेम कंकरेंसी को अनलॉक करता है। कंपनी के अनुसार, इसका AnTuTu स्कोर 3,194,766 है, जो इसे पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है।
यह भी पढ़ें: 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ धांसू ईयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र ₹999
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आएगा, जो इसे पानी और धूल से बचाएगा। इसकी मजबूती को और बढ़ाने के लिए इसमें Xiaomi Dragon Crystal Glass 2.0 का उपयोग किया गया है।
इस फोन के अन्य फीचर्स इस प्रकार हो सकते हैं:
- अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर
- 6.67 इंच (3200×1440) 2K OLED डिस्प्ले
- Xiaomi Star Communication टेक्नोलॉजी
- इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल
Redmi K80 Pro: की लॉन्च डेट और उपलब्धता
रेडमी K80 Pro का अनावरण 27 नवंबर को किया जाएगा। इसकी कीमत लॉन्च के दिन सामने आएगी।