Redmi Watch 5 Active Launch: Xiaomi ने अपनी नई QLED सीरीज टेलीविजन के साथ Redmi Watch 5 Active को भी भारत में लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच पिछले साल लॉन्च हुई Watch 3 Active का उत्तराधिकारी है। नए स्मार्टवॉच की डिजाइन पुराने मॉडल जैसे हैं, लेकिन इसमें कुछ नए और बेहतर फीचर्स मिलते हैं। तो आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं...

Redmi Watch 5 Active Features
Redmi Watch 5 Active में एक चौकोर डायल (Square dial Smartwatch) है जिसमें कर्व एज हैं और दाईं ओर एक फिजिकल बटन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 2 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट है, जो बेहतर विजुअल और स्मूथ उपयोग अनुभव प्रदान करता है। यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच है, जो 5ATM तक पानी में रह सकती है। साथ ही कंपनी की ओर से इसे IPX8 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

हेल्थ फीचर्स के तौर पर, Redmi Watch 5 Active में 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र की निगरानी भी करती है। इसके अलावा, यह वॉच 140 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स को ट्रैक करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: पावरफुल प्रोसेसर के साथ Vivo X200 series की इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ वॉइस कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है। यह Xiaomi के HyperOS पर चलती है, और यह पहली Redmi वॉच है जिसमें यह ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है। इस वॉच में SOS, प्राइवेसी लॉक, थिएटर मोड, टॉर्च, फाइंड माय फोन के साथ और भी कई दमदार फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन Alexa भी है, जिससे आप वॉइस कमांड देकर कई कार्य कर सकते हैं। Redmi Watch 5 Active की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने पर 18 दिनों तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें: Realme Note 60 फोन 5 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Watch 5 Active: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Redmi Watch 5 Active को ₹2,799 की स्पेशल लॉन्च कीमत पर लॉन्च की है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच को Amazon, Flipkart, और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकेंगे। यह Midnight Black और Matte Silver जैसे कलर्स ऑप्श में आती है। इसकी सेल 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।