Samsung Galaxy A06: सैमसंग जल्द ही एक नया गैलेक्सी A-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह आगामी फोन संभवतः गैलेक्सी A06 हो सकता है, जिसे FCC, SIRIM, BIS, WiFi-Alliance और कई अन्य सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। इससे संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही बाजार में एंट्री ले सकता है।

आधिकारिक लॉन्च से पहले Onleaks के लीक रेंडर से आगामी डिवाइस के डिजाइन का पता चलता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल के गैलेक्सी A05 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। आइए गैलेक्सी A06 के बारे में लीक हुए रेंडर से सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A06 के डिजाइन का खुलासा
सैमसंग गैलेक्सी A06 को एक फ्लैट फ्रेम के साथ देखा गया है। इसमें दाईं ओर ब्रांड का की आइलैंड डिजाइन (Samsung Galaxy A06 Key Island Design) भी है। इसमें वॉल्यूम रॉकर बटन और एक पावर की है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करती है। बैक पैनल में दो कैमरा सेंसर वर्टिकल रूप से स्टैक्ड हैं और एक LED फ्लैश यूनिट है

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग सैमसंग फोन में सामने की तरफ इनफिनिटी-U डिस्प्ले होगा, जिसका मतलब है कि नॉच अल्फाबेट U जैसा दिखेगा। फोन में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल निचले पैनल पर स्थित हैं। स्मार्टफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में स्पॉट किया गया है।

यह भी पढ़ें: SAMSUNG के Galaxy S24 5G फोन पर 28 हजार छूट, जल्द करें Order 

कहा ये भी जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A06 का डाइमेंशन 167.3 x 77.9 x 8.0 mm है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ होगा।

मिलेगी 5,000mAh बैटरी
FCC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि गैलेक्सी A06 में 5,000mAh की बैटरी होगी। जबकि, गीकबेंच डेटाबेस से इसके मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का खुलासा होता है। इसमें 6GB रैम होगी, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे और भी वेरिएंट में पेश कर सकती है।