Samsung Galaxy A06 Launch: सैमसंग ने शोर-गुल किए बिना अपने नए गैलेक्सी A06 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह फोन गैलेक्सी A05 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे हाल ही में वियतनाम में लॉन्च किया गया था। नए गैलेक्सी A06 में पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी पैक है मलती है। इसकी शुरुआती कीमत भी मात्र 9,999 रुपए रखी गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Samsung Galaxy A06 Launch: भारत में कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी A06 को भारतीय बाजार में मात्र ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 4GB/64GB वेरिएंट के लिए है। कंपनी ने इस फोन को 4GB/128GB वेरिएंट में भी पेश किया है, जिसकी कीमत ₹11,499 है। यह फोन गोल्ड, लाइट ब्लू, और ब्लैक कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ऐसे हैं Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गैलेक्सी A06 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे Mali G52 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह फोन 4GB RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की एक और सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी पैक है। कंपनी गैलेक्सी A06 में पावरफुल 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro 5G 13 सितंबर को होगा लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित OneUI कस्टम स्किन पर चलता है, और कंपनी ने इसे 2 साल के OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा की है। सामने की तरह इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गर्दा मचाने आ रहा Oppo का पावरफुल फोल्डेबल फोन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 SoC से होगा लैस
कैमरे की बात करें तो, गैलेक्सी A06 में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 3.5mm ऑडियो जैक भी है। अंत में इसके डिजाइन पर नजर डालें, तो इसका डायमेंशन 167.3 x 77.3 x 8.0mm है और इसका वजन 189 ग्राम है।