Samsung Galaxy A16 Launch Soon: सैमसंग अपने लोकप्रिय A सीरीज में एक नया स्मार्टफोन- Galaxy A16 को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Galaxy A15 का अगला वर्जन होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन
Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि Galaxy A16 में 5G सपोर्ट होगा, जो इसके ग्लोबल लॉन्च की ओर इशारा करता है। लिस्टिंग में SM-A166B/DS जैसे मॉडल नंबर दिखाई दिए हैं, जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ ग्लोबल वेरिएंट हो सकते हैं। इसके अलावा, SM-A166E/DS और SM-A166M/DS यूरोप और भारतीय बाजार के वेरिएंट हो सकते हैं, जबकि SM-A166O चीनी बाजार के लिए हो सकता है।

3C सर्टिफिकेशन पर भी हो चुका है लिस्ट
Galaxy A16 पहले ही कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई दे चुका है। 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में 4860mAh की बैटरी होगी, जिसे बाजार में 5000mAh के रूप में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन UK Carrier Database और IMEI सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है।

यह भी पढ़ें: 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले और Bluetooth कॉलिंग के साथ धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत इतनी

वेरिएंट्स और प्रोसेसर
Samsung ने Geekbench पर Galaxy A16 के दो वेरिएंट्स का टेस्टिंग किया है। एक वेरिएंट में Exynos 1330 5G चिपसेट होगा, जबकि दूसरा MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। खास बात ये है कि Exynos वेरिएंट ने Geekbench स्कोर्स में Dimensity मॉडल को पछाड़ दिया। Exynos वेरिएंट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 967 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,971 स्कोर किया, जबकि Dimensity वेरिएंट ने क्रमशः 514 और 1,464 स्कोर हासिल किए।

संभावित कीमत
हालांकि, कंपनी ने अभी तक Galaxy A16 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग ₹17,000 होगी।