Samsung Galaxy A36 India Launch: सैमसंग अपनी आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A36 5G, को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। यह फोन पहले ही कई सर्टिफिकेशन को पास कर चुका है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बजट हैंडसेट को जल्द ही भारत समेत अन्य ग्लोबली मार्केट में पेश कर सकता है। फोन को हाल ही में BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया, जिससे फोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है।  

Samsung Galaxy A36 की BIS लिस्टिंग  
सैमसंग गैलेक्सी A36 को मॉडल नंबर SM-A366E/DS के साथ BIS डेटाबेस में लिस्ट किया गया था। मॉडल नंबर में 'DS' का मतलब ड्यूल-सिम समर्थन से है। यह वही मॉडल है जिसे सैमसंग के वैश्विक सपोर्ट पेजों पर भी देखा गया है, जिनमें कजाखस्तान और रूस के पेज शामिल हैं, जिससे इसकी गैलेक्सी A36 से जुड़ाव की पुष्टि होती है।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले Galaxy S24 के गिरे दाम, देखें नई कीमत

Samsung Galaxy A36 के संभावित फीचर्स
हालांकि BIS लिस्टिंग में गैलेक्सी A36 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, अन्य सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क नंबरों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। Geekbench लिस्टिंग्स से पता चलता है कि इस चिपसेट में चार कोर 2.40GHz पर और चार कोर 1.80GHz पर क्लॉक किए गए हैं, साथ में ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU है।

इसके अलावा, डिवाइस में 6GB RAM के बेस वेरिएंट के साथ आने की संभावना है, हालांकि उच्च RAM वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A36 को एंड्रॉयड 15 के साथ One UI 7 कस्टम स्किन के साथ बॉक्स से बाहर लॉन्च कर सकता है। गैलेक्सी A36 की एक और महत्वपूर्ण विशेषता इसका चार्जिंग सपोर्ट है। IECEE प्रमाणन ने 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को समर्थन की पुष्टि की है, जो सैमसंग के वर्तमान मिड-रेंज डिवाइसों में देखी गई 25W चार्जिंग की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है।

ये भी पढ़े-ः Google Pixel 8 Pro की कीमत धड़ाम: पूरे ₹37,000 की छूट के साथ खरीदें प्रीमियम फोन; Flipkart पर है बचत का मौका

सैमसंग कैमरा हार्डवेयर में भी कुछ बदलाव कर रहा है। गैलेक्सी A35 के 13-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के बजाय, गैलेक्सी A36 में नया 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। हालांकि मेगापिक्सल की संख्या थोड़ी कम है, सैमसंग बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए बेहतर सेंसर्स या सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।