Logo

SAMSUNG Galaxy F05: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। SAMSUNG का एक शानदार Galaxy F05 फोन आपको फ्लिपकार्ट पर 7 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है। इस फोन में आपको 50MP का कैमरा मिलेगा, जो शानदार फोटो और वीडियो क्वालिटी देगा, साथ ही दमदार बैटरी जो लंबे वक्त तक बिना चार्ज के काम करेगी। इस बेहतरीन डील का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए ऑफर्स और डिटेल्स जरूर देखें।
SAMSUNG Galaxy F05: ऑफर प्राइस 

फ्लिपकार्ट यह फोन मात्र 6499 रुपए की कीमत पर लिस्टिड है। साथ ही  IDFC FIRST कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 750 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है। फोन पर पूरे 1 साल की वारंटी मिलती है। इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन भी मिल जाता है। 

SAMSUNG Galaxy F05: फीचर्स 

  1. रैम और स्टोरेज- फोन में 4 GB RAM और 64 GB ROM है, जिसे  1 TB तक Expandable किया जा सकता है। 
  2. डिस्प्ले-ः फोन में 17.12 cm (6.74 inch) HD+ Display है। 
  3. कैमरा- फोटोग्राफी के लिए फोन ड्यूल कैमरा सेटअप है। जिसमें मेन 50MP का रियर कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है। 
  4. बैटरी- फोन में पावर के लिए 5000 mAh बैटरी है। 
  5. सॉफ्टवेयर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए Helio G85 Processor चिप मिलती है।