Samsung Galaxy F06 5G India Launch Date: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy F06 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर फोन की रिलीज डेट की घोषणा कि है। साथ ही बताया है कि यह अपकमिंग हैंडसेट कंपनी की F सीरीज़ का हिस्सा, यह स्मार्टफोन एक बजट-फ्रेंडली 5G ऑप्शन होगा। 

Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट 
सैमसंग ने पुष्टि की है कि गैलेक्सी F06 5G भारत में 12 फरवरी को लॉन्च होगा। इस बजट फ्रेंडली फोन की कीमत 10,000 रुपए से कम होगी, जिसमें 4GB और 6GB RAM रैम कॉन्फिगरेशन ऑप्शन मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी F06 5G को फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा। अब चलिए फोन के अब तक सामने आए फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है।   

ये भी पढ़े-ः खुशखबरी: जियो वापस लाया Rs 189 वाला प्लान, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये लाभ!  

Samsung Galaxy F06 5G के फीचर्स 
नए फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6300 SoC शामिल है। डिवाइस 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है, जिससे यह बेहतर नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी सुनिश्चित करता है।

गैलेक्सी F06 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 8MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉयस फोकस टेक्नोलॉजी शामिल हैं। फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग ने चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े-ः Google Messages ला रहा नया फीचर: अब सीधे गूगल मैसेजेस से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल!

डिजाइन में फ्लैट साइड्स और नॉच डिस्प्ले शामिल है। मॉडल को SM-E066B/DS नाम दिया गया है और यह सैमसंग इंडिया सपोर्ट पेज पर दिखाई दे रहा है। प्रमोशनल टीजर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और नॉच डिस्प्ले को हाइलाइट किया गया है। यह डिवाइस प्रदर्शन और स्टाइल का संयोजन के रूप में पेश किया जा रहा है।

गैलेक्सी F06 5G Bahama Blue और Lit Violet रंगों में उपलब्ध होगा। यह 4GB और 6GB RAM वेरिएंट्स में आएगा, जिनके साथ स्टोरेज विकल्प होंगे। हालांकि मूल्य निर्धारण की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पूर्ववर्ती गैलेक्सी F05 की कीमत 8,000 रुपये थी, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि F06 भी 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा।