Samsung Galaxy M Series Smartphone : सैमसंग अपने गेलैक्सी एम सीरीज के तहत Samsung Galaxy M15 5G और Samsung Galaxy M55 5G को बहुत जल्द लॉन्च करेगा। ब्राजील में लॉन्च होने के बाद अब भारत में इसके लॉन्चिंग होने की बारी है। अमेजन पर दोनों स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज तैयार हो गया है। 

इस खबर में हम आपको सैमसंग गैलेक्सी M55 5G के स्पेसिफिकेश की जानकारी देंगे। कंपनी ने फोन में शानदार चार्जिंग स्पीड देने की जानकारी शेयर की है। इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन के ब्राजील में लॉन्च हुए वेरिएंट में की खूबियों के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन बता देते हैं। 

इसे भी पढ़ें : OPPO का पावरफुल F25 Pro 5G स्मार्टफोन 5000 रुपए हुआ सस्ता, मौका न गवाएं, जल्द यहां से करें ऑर्डर

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशन 

फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट रहने वाला है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच की अमोल्ड प्लस डिस्प्ले के साथ HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की बिल्ट इन स्टोरेज मिलती है। फोन में 5000 mAh की बैटरी और 45 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें : लॉन्च से पहले Realme GT Neo 6 SE का डिजाइन आया सामने, तीन कैमरे से होगा लैस

कैमरा सेटअप 
फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल OIS इनेबल्ड होगा। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के यह फोन Android 14 पर रन करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wifi 6, Bluetooth 5.2, NFC और USB C Port मिलता है।