Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग के आगामी गैलेक्सी S24 FE स्मार्टफोन की चर्चा के बीच इसे बीआई सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन जल्द ही भारतीया बाजार में दस्तक देगा। इससे पहले सपोर्ट पेज और लीक के जरिए इसके स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं। अब, कंपनी किसी भी वक्त फोन के भारत में लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Samsung Galaxy S24 FE: बीआईएस पर हुआ लिस्ट
इसे मॉडल नंबर SM-S721B/DS के साथ BIS पर लिस्ट किया गया है, जो सैमसंग के सपोर्ट पेज पर मौजूद मॉडल नंबर से मेल खाता है। हालांकि, सर्टिफिकेशन से फोन के हार्डवेयर या डिजाइन का खुलासा नहीं होता है। लेकिन, BIS वेबसाइट पर इसकी मौजूदगी से यह संकेत मिलता है कि गैलेक्सी S24 FE भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

लीक ने कंपनी इस नए स्मार्टफोन को अक्टूबर 2024 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि आगामी फोन का डिजाइन स्टैंडर्ड गैलेक्सी S24 के डिजाइन से काफी मिलता-जुलता होगा। रिपोर्ट्स में इसी तरह के डिस्प्ले और कम से कम पांच - ग्रीन, येलो, ग्रेफाइट, ब्लू और सिल्वर/व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होने का सुझाव दिया गया है।

गिकबेंच पर भी हो चुका है लिस्ट
सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी देखा गया है, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। गीकबेंच और लीक हुए स्पेक्स के अनुसार, इसमें 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में सैमसंग का Exynos 2400e SoC हो सकता है, जिसे Xclipse 940 GPU और कम से कम 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा और बैटरी (संभावित)
कैमरे के मोर्चे पर, इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल-लेंस सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50MP शूटर होने की अफवाह है, इसके साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 8MP टेलीफ़ोटो लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल को 10MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे से हैंडल किया जा सकता है। डिवाइस 4,565mAh की बैटरी पैक से लैस हो सकता है। 

गैलेक्सी S24 FE को Android 14 प्री-इंस्टॉल के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो सैमसंग के One UI 6.1.1 कस्टमाइजेशन के साथ ओवरलेड होगा। इसके अलावा,  रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन कई गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस होगा।