Samsung Galaxy S25 and S25+ Launch: दक्षिणी कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने साल के पहले और सबसे बड़े गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में आखिरकार 2025 की मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन शामिल है। इनका नाम Samsung Galaxy S25 , Samsung Galaxy S25 plus और Samsung Galaxy S25 Ultra हैं। सैमसंग के यह नए फोन Galaxy AI सुविधाएं से लैस हैं।   

Galaxy S25 सीरीज में कस्टमाइज Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। साथ ही इन तीनों हैंडसेट में 12GB रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज उपलब्ध है। यहां हम गैलेक्सी S25 और S25 प्लस मॉडल की कीमत, बैटरी, कैमरा और अन्य डिटेल को कवर रहे हैं। आइए जानें... 

Samsung Galaxy S25 और S25 plus: डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले, बेस और प्लस मॉडल्स अपने पिछले मॉडल्स की तरह ही दिखते हैं। हालांकि कंपनी इस बार इन मॉडल्स में ग्राहकों के लिए नए कलर ऑप्शन जैसे- नेवी, मिंट, आइस-नीला और सिल्वर शैडो को लेकर आई है, जो काफी आकर्षक है। 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, गैलेक्सी S25 और S25+ में क्रमशः 6.2-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले हैं, जो पिछले साल जैसे ही हैं। बेस मॉडल में FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जबकि प्लस मॉडल में QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में Dynamic AMOLED तकनीक के साथ शानदार विज़ुअल्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े-ः Jio लाया दो नए सस्ते प्लान्स: मिलेगी 98 दिन की वैद्यता, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग भी! देखें डिटेल

50MP का शानदार कैमरा  
फोटोग्राफी के लिए, दोनों डिवाइसेज में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम है, जो विभिन्न शॉट्स के लिए हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें खींचने में सक्षम है। पावर के लिए गैलेक्सी S25 में 4,000mAh बैटरी है और S25+ में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, चार्जिंग स्पीड के लिए S25 में 25W वायर्ड चार्जिंग और S25+ के लिए 45W वायर्ड चार्जिंग है।

7 साल का OS अपडेट्स  
यह डिवाइसेज़ Android 15 पर Samsung के One UI 7 इंटरफेस के साथ चलते हैं और Samsung 7 साल तक OS अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच का समर्थन देने का वादा कर रहा है, जिससे ये फोन सॉफ़्टवेयर के मामले में भविष्य के लिए तैयार हैं।

स्टोरेज के लिए, गैलेक्सी S25 का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि S25+ में 256GB स्टोरेज है। दोनों डिवाइसेज़ में अब 12GB RAM स्टैंडर्ड है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-डिमांड ऐप्लिकेशंस के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस साल का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सभी डिवाइसेज़ में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट शामिल किया गया है, जो दोनों S25 और S25+ में बेहतर प्रदर्शन और दक्षता लाता है।

ये भी पढ़े-ः K90 Pro में मिल सकता है 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, इस दिन होगा लॉन्च

ये अपग्रेड्स और शक्तिशाली Snapdragon चिप के साथ, गैलेक्सी S25 और S25+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में प्रभावशाली प्रतियोगी बनकर सामने आते हैं।

Samsung Galaxy S25 और  S25 plus: कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी S25 में 12GB RAM है और यह दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है, जिसकी कीमत अमेरिका में $799 ( करीब 69,056 रुपए) से शुरू होती है।

  • 128GB: $799 (करीब 69,056 रुपए) 
  • 256GB: $809 (लगभग 69,921 रुपए) 

वहीं, प्लस मॉडल में समना RAM है लेकिन इसमें अधिक स्टोरेज दिया गया है। इनकी कीमत इस प्रकार है- 

  • 256GB: $999 (करीब 86,344 रुपए) 
  • 512GB: $1019 (लगभग 88,072 रुपए) 

यह डिवाइस 7 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, इच्छुक उपयोगकर्ता आज से ही इन हैंडसेट को "प्री-ऑर्डर"  कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने पर सैमसंग गैलेक्सी फोन पर $1,250 ( लगभग 1,08,041 रुपए)  तक की छूट और $5,000 ( लगभग 4,32,167 रुपए) क्रेडिट जीतने का मौका मिलेगा (केवल US में)।