Samsung Galaxy S25 SLim Launch Soon: सैमसंग की मच अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 को लेकर चर्चाएं तेज है। हालिया लीक से पता चलता है कि ब्रांड इस स्मार्टफोन लाइनअप सीरीज में तीन की जगह 4 मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जिसमें सैमसंग एक नया "स्लिम" मॉडल लॉन्च कर सकता है। इस मॉडल में यूनिक कैमरा कॉन्फिगरेशन की सुविधा होने की उम्मीद है, जिससे फोन में एक स्लीक डिजाइन के साथ टॉप लेवल परफॉर्मेंश होंगी।
सैमसंग के इन अपकमिंग हैंडसेट को अगले साल दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि यह स्लिम मॉडल Galaxy S25 सीरीज के बाकी तीन मॉडलों के बाद में लॉन्च किया जाएगा। इस बीच फोन के कैमरा कॉन्फिगरेशन से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं।
ये भी पढ़ेः- G-Shock लाया धांसू घड़ी: Apple के रेट्रो डिजाइन से मिलेगा अनलिमिटेड स्टाइल, गहरे पानी में भी कर सकेंगे उपयोग
Galaxy S25 स्लिम के कैमरा स्पेसिफिकेशन
अगर आप प्रीमियम फीचर्स के साथ स्लिम फोन चाहते हैं, तो सैमसंग आपकी इस इच्छा को जल्द पूरा करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि ब्रांड ने अपने सबसे पतले फोन Galaxy S25 Slim का काम तेज कर दिया है।
सैमसंग का अपकमिंग फोन भले ही भले स्लिम होगा, लेकिन कंपनी फोन में भरपूर फीचर्स देने वाली है। अपकमिंग Galaxy S25 स्लिम में पावरफुल AI संचालित कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। प्रसिद्ध लीकर आइस यूनिवर्स की एक पिछली रिपोर्ट ने बताया है कि फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है, जो सैमसंग के नए Isocell HP5 सेंसर द्वारा संचालित होगा। लीकर का दावा है कि यह सीरीज के अल्ट्रा मॉडल के बराबर का कैमरा है। यदि ऐसा होता है, तो गैलेक्सी एस25 स्लिम में भी अपनी सीरीज के बाकि तीन मॉडलों के जैसी ही परफॉर्मेंस मिलेगी।
ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 Series: जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ दिसंबर में लॉन्च, जानें डिटेल
गैलेक्सी एस25 स्लिम में मुख्य सेंसर के अलावा, दो 1/2.76 इंच के Isocell JN5 सेंसर भी होने की उम्मीद है, जो अल्ट्रावाइड और 3.5x टेलीफोटो कार्यों के लिए उपयोग किए जाएंगे। इस कॉम्पैक्ट साइज़ से कैमरा मॉड्यूल की उभरी हुई डिज़ाइन को कम करने में मदद मिलेगी और संभवतः डिवाइस की मोटाई को भी कम करेगा।
S25 Slim में होगी Samsung की ALoP लेंस तकनीक
सैमसंग के आगामी गैलेक्सी एस25 स्लिम में कंपनी की नई एडवांस्ड लेंस ऑन प्लास्टिक (ALoP) तकनीक का डेब्यू हो सकता है। यह तकनीक ऑप्टिकल प्रदर्शन से समझौता किए बिना कैमरा असेंबली की मोटाई को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा, एआई-पावर्ड एन्हांसमेंट्स ज़ूम की गई तस्वीरों में क्लैरिटी और डिटेल में सुधार करने की उम्मीद है, जो गैलेक्सी एस24 सीरीज़ में पेश की गई क्षमताओं पर आधारित हैं।