Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Launched in india: सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया सस्ता  5G फोन Galaxy M15 को लॉन्च कर दिया है, जो अप्रैल में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M15 5G की तरह है। किफायती कीमत के साथ आने वाला इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यहां हम इस लेटस्ट फोन की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- Amazon/Flipkart Sale Live: स्मार्टफोन्स, TV, लैपटॉप पर मिल रहा भारी डिस्काउंट; चेक करें डिटेल

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition: स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ 6.6 इंच का FHD+ इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर के मामले में, यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2x कॉर्टेक्स-A76 @ 2.2GHz, 6x कॉर्टेक्स-A55 @ 2GHz) द्वारा संचालित है। जिसे आर्म माली-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है।

यूज़र 4GB, 6GB और 8GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज चुन सकते हैं, जिसे माइक्रोएसडी के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 14 पर One UI 6 के साथ चलता है, जिसमें 4 जेनरेशन के Android अपडेट और 5 साल के सुरक्षा पैच का वादा किया गया है।

ये भी पढ़ेः- Flipkart Big Billion Days सेल शुरू: iPhone 15 पर ताबड़तोड़ छूट, लॉन्च प्राइस से ₹30 हजार तक हुआ सस्ता

50 MP का शानदार कैमरा
कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी सेंसर, 5 MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.2) और 2 MP का मैक्रो सेंसर (f/2.4) शामिल है। नॉच में 13 MP का सेल्फी सेंसर है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 5G SA/NSA, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी है, हालाँकि बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition: कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने इस लेटेस्ट  फोन को भारत में 13,499 रु की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। डिवाइस के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है।

स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत मिलने वाले कूपन डिस्काउंट के बाद इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 13,499 रुपये हो जाती हैं। यह फोन ब्लू टोपाज़, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे रंग विकल्प में उपलब्ध है। यूजर्स फोन को Amazon.in, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।