Samsung Galaxy M05 Launch: सैमसंग ने भारत में M सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी M05 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक एंट्री लेवल डिवाइस के रूप में पेश किया है, जिसमें 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन है और नॉच के अंदर 8MP का कैमरा है। यह One UI Core 6.0 के साथ Android 14 पर चलता है और सैमसंग ने फोन के लिए 2 जनरेशन के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं...
Samsung Galaxy M05 Specifications
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.7-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल), 60Hz रिफ्रेश रेट है। फोन
ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 1000MHz ARM माली-G52 2EEMC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह चिपसेट आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।
इसमें 4GB LPDDR4X रैम, 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज और माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की भी सुविधा मिलती है, जो स्टोरेज की चिंता कम करता है। डिवाइस Android 14 पर आधारित OneUI Core 6.0 पर काम करता है और इसमें डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी) का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च, 3000 रुपए की धांसू छूट के साथ इस दिन शुरू होगी सेल; चेक करें डिटेल
कैमरे की बात करें, तो Samsung Galaxy M05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ इसमें LED फ़्लैश मिलता है, जिससे आप कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। सामने की तरफ इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days सेल में हजारों रुपए सस्ता मिलेगा Apple iPad, इस दिन शुरू होगी सेल; देखें डिटेल
अन्य खासियतों में, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स शामिल हैं।
Samsung Galaxy M05 Price In India
सैमसंग गैलेक्सी M05 को सिंगल कलर- मिंट ग्रीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7999 रुपए है, जो एक मात्र 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है। यह Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।