Lookup Button: क्या आप भी बार-बार अननोन नंबर से आ रहे स्पैम कॉल से परेशान है तो अब आपको घबराने का जरूरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एक कमाल का नया फीचर लेकर आया है, जो मिनटों में इन फ्रॉड कॉल की छुट्टी कर देगा। हालांकि Google फोन ऐप पहले से ही कुछ कॉलर आईडी फीचर प्रदान करता है, लेकिन Google  ने ऐप में अब एक नया बटन 'Lookup' भी जोड़ दिया है, जो अननोन कॉल करने वालों की पहचान और भी आसान बना देगा। खास बात है कि इसके लिए आपको अलग से किसी तीसरे ऐप पर भी जानें की जरूरत नहीं होगी। 

वर्तमान में जब यूजर पास किसी अननोन नंबर से कॉल आता है, तो वह उसे स्पैम नंबर समझकर नहीं उठाते है। इसके कारण कई बार जेन्युइन कॉल भी मिस हो जाती है। इसकी जांच के लिए कि नंबर सही या फिर स्पैम यह पता लगाने के लिए उसे मैनुअली कॉपी करके ट्रूकॉलर में पेस्ट करना होता था ताकि उसकी उस नंबर की डिटेल चेक की जा सकें। लेकिन अब गूगल इन सभी झंझट को खत्म करने वाला है। यहां हम आपको इस फीचर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं। 

ये फीचर देगा अननोन नंबर की जानकारी
Google डायलर पर लुकअप फीचर को लेकर आया है। इसके जरिए अब जब भी आपके पास किसी अज्ञात नंबर से कॉल आती है, तो आप फोन ऐप में ही लुकअप बटन पर टैप करके नंबर को चेक कर सकते हैं। ये ऐप को ऑटोमैटिकली नंबर के बारें में जानकारी सर्च करने के लिए ट्रिगर करता है। इसके लिए आपको किसी अन्य ऐप पर स्विच करने की भी जरूरत नहीं पडे़गी और न ही आपको मैन्युअली कॉपी करना होगा। 

इस लुकअप फीचर के रिजल्ट नंबर की एक्टिवी के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। फ्रॉड फोन कॉल के लिए सर्च से पता चलना चाहिए कि किस प्रकार का स्कैम किया जा रहा है। इससे यह तय करने में मदद मलेगी कि फोन कॉल को उठाना है या नहीं और यदि  कई स्कैम है, तो आप उस नंबर की तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। 

कब तक रोलआउट होगा फीचर 
पिक्सेल डिवाइस के लिए लुकअप फीचर की घोषणा जून फीचर ड्रॉप के साथ की गई थी। हालांकि, एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, अभी इस अपडेट पर काम चल रहा है। इसका सीधा मतलब है कि यह अभी डिवाइस पर अभी उपलब्ध नहीं हो सकता है। यहां तक की पिक्सेल अपडेट डिवाइस पर भी अभी इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। 

फिलहाल अच्छी खबर है कि लुकअप बटन के लिए यूजर एक्टिवेशन की आवश्यकता नहीं। आपको बता दें, कंपनी द्वारा इस अपडेट फीचर पर काम किया जा रहा है और यह किभी भी किसी भी समय आपके फोन में दिखाई दे सकता है।  

ये भी पढ़े- Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: दिल हार बैठेंगे दोनों फोन के कलर और डिजाइन पर, कीमत भी कम; जानें Comparison