Sigma New BF Mirrorless Digital Camera Launch: Sigma ने अपना नया Sigma BF फुल-फ्रेम मिररलेस डिजिटल कैमरा पेश किया है, जो मिनिमलिस्टिक यूनिबॉडी डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, यह कैमरा दुनिया का पहला ऐसा कैमरा है जिसमें ट्रू यूनिबॉडी डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरे में 26.4MP का 35mm फुल-फ्रेम सेटअप और बैक-इलुमिनेटेड CMOS सेंसर है।

यह ISO रेंज 100 से 102,400 तक सपोर्ट करता है, और इसके पास 6, 12, 25 और 50 तक विस्तारित संवेदनशीलता सेटिंग्स भी हैं। इसमें पारंपरिक शूटिंग मोड डायल को बदलकर सीधे शटर स्पीड, एपर्चर, ISO, EV कम्पेन्सेशन और कलर मोड चयन के लिए एक्सेस प्रदान किया गया है।

Sigma BF: कीमत और उपलब्धता
Sigma BF कैमरा की बिक्री अप्रैल 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने इसकी कीमत $1,999 (लगभग ₹164,919) रखी है। भारत में इसके लॉन्च की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है और कंपनी ने अन्य क्षेत्रों में इसकी उपलब्धता के बारे में भी कोई संकेत नहीं दिया है। 

ये भी पढ़े-ः Lenovo IdeaPad Slim 5: 16 इंच की टच डिस्प्ले और धांसू AI फीचर्स के साथ लॉन्च; देखें कीमत-फीचर

Sigma BF कैमरे के फीचर 
इस कैमरे में एक इंटीरचेंजेबल-लेंस मिररलेस डिज़ाइन है और इसमें 35mm फुल-फ्रेम बैक-इलुमिनेटेड CMOS सेंसर है। इसका इमेज प्रभावी पिक्सल लगभग 24.6 MP है। इसमें स्टिल इमेज के लिए लॉसलेस कम्प्रेशन RAW (DNG) 14-बिट और JPEG फाइल फॉर्मेट्स का सपोर्ट है। 

कैमरा MOV: H.264, H.265, L-Log मूवी फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है और 6K @ 23.98, 25, 29.97 fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलावा, यह कंटिन्यूस शूटिंग मोड में 2 घंटे तक शूटिंग कर सकता है और इसकी ISO संवेदनशीलता 100 से 102,400 तक है। 

ये भी पढ़े-ः Realme P3 Pro 5G की पहली सेल शुरू: 4 हजार की छूट के साथ खरीदें 24 मिनट में 100% चार्ज होने वाला फोन; देखें रिव्यू  

EIS वीडियो के लिए 13 कलर मोड्स
इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) वीडियो के लिए है और 13 प्रकार के कलर मोड्स उपलब्ध हैं। Sigma BF की धूल और स्प्लैश रेजिस्टेंस क्षमता है, और इसमें USB Type-C पोर्ट सहित अन्य कनेक्टिविटी विकल्प भी हैं। यह कैमरा ली-आयन बैटरी पैक BP-81 से संचालित होता है और इसका वजन लगभग 446 ग्राम है।

Sigma BF कैमरा मेटल बॉडी कैप, स्टार्ट गाइड, और लिमिटेड वारंटी के साथ आता है, और इसके लिए वैकल्पिक सहायक उपकरण जैसे केबल रिलीज CR-51, बैटरी चार्जर BC-81, और हैंड स्ट्रैप HS-11B उपलब्ध हैं।