Unbound Pro metallic smartwatch strap variant Launch: BeatXP भारत में अनबाउंड प्रो स्मार्टवॉच (Unbound Pro smartwatch) का मेटालिक स्ट्रैप वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच का सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट पिछले महीने बीटएक्सपी न्यूक और अनबाउंड एरा स्मार्टवॉच के साथ लॉन्च हुआ था। कंपनी ने मेटालिक स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत और खासियतों का खुलासा कर दी है, जो नीचे है।
Unbound Pro metallic smartwatch strap variant Launch: खासियत
बीटएक्सपी अनबाउंड प्रो की मुख्य विशेषताओं में मेटालिक स्ट्रैप और बॉडी के साथ एक क्लासिक लुक, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 1.96 इंच स्क्वायर सुपर AMOLED स्क्रीन है। इसके साथ ही इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
इस स्माीर्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर के साथ-साथ, स्लीप मॉनिटर, SpO2 लेवल ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल साइकिल रिमाइंडर (menstrual cycle reminder) जैसे महत्वपूर्ण हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में आपको 100 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा। वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।
कीमत और उपलब्धता
मेटैलिक स्ट्रैप वेरिएंट, मेटैलिक सिल्वर और मेटैलिक ब्लैक में उपलब्ध है, इसकी कीमत 3,999 रुपये है और यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और बीटएक्सपी की आधिकारिक साइट beatxp.com पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि सिलिकॉन स्ट्रैप विकल्प भी समान कीमत के साथ आता है।
तीन हजार रुपये से कम कीमत वाली स्मार्टवॉच (Best Smartwatch Under 3000 Price)
अगर आप 3 हजार रुपये से भी कम कीमत में स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई वॉच उपलब्ध हैं। नीचे पांच धांसू स्मार्टवॉच के बारे में बताई गई है, जिसकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है।
Fire-Boltt Quantum Smartwatch: 1,999 रुपये
Noise ColorFit Pro 4: 2,999 रुपये
CrossBeats Apex Regal 1.43": 2,999 रुपये
Fastrack Advanced UltraVU HD Display: 1,999 रुपये
boAt Ultima Chronos Smart Watch: 1,999 रुपये