Solar AC: भीषण गर्मी के कारण एयर कंडीशनर का उपयोग बढ़ गया है। लेकिन महंगी बिजली के कारण लोगों के मोटे इलेक्ट्रीसिटी बिल आ रहे हैं, इससे काफी यजूर्स परेशान हैं। ऐसे में यदि आप भी बिजली बिल की समस्या के बिना AC की ठंडी हवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं? यदि हां.. तो आज ही अपने पुराने एसी को बदलकर सोलर एनर्जी से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चलाना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपका शून्य बिजली बिल आएगा। आइए आपको डिटेल से बताते हैं कि कैसे अपने पुराने AC को नए सोलर AC में बदलें...

क्या होते हैं सोलर AC
सोलर AC सोलर पावर यानी सूरज की रोशनी से चलता है। यह एसी बिजली की जगह सोलर पैनल से जनरेट होने वाली सोलर पावर पर काम करते हैं। यह एसी भी आपके आम एसी की तरह ही काम करते हैं, लेकिन इन उनके पास एनर्जी के ज्यादा ऑप्शन होते हैं। एक कन्वर्टिबल एसी को सिर्फ बिजली से ही चलाया जा सकता हैं, जबकि सोलर एसी को आप 3 प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। सोलर एसी को सोलर बैटरी बैंक, सोलर पावर और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से चला सकते हैं। 

पुराने AC को नए सोलर AC में ऐसे बदले
सोलर एनर्जी से एसी को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल और मोसेटा लिथियम इन्वर्टर लगवाना होगा। इस तरह आप अपने पुराने एसी को ही एक नए सोलर एयर कंडीशन में बदल सकेंगे। हालांकि पुराने एसी को सोलर एसी बनाने में थोड़ी परेशानी भी आती हैं। इसमें देखना होगा कि एसी ऊनिट इन्वर्टर के साथ कंपैटिबल है या नहीं। कई बार देखा गया हैं कि अधिकतर पुराने एसी इन्वर्टर  कंपैटिबल में सक्षम नहीं होते हैं। 

ये भी पढे़ः-  Acer C24 AIO PC लॉन्च: 24 इंच FHD IPS डिस्प्ले,  Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर सपोर्ट; जानें कीमत