TCL art TV A300 series launched: TCL ने अपनी टीवी लाइनअप में विस्तार करते हुए एक नई TCL art TV A300 series को लॉन्च कर दिया है। इस थर्ड जनरेशन टीवी सीरीज में दो मॉडल  A300 Pro और A300W शामिल है। इन मॉडल में एक फ्लैट बैक पैनल डिज़ाइन को अपनाते हुए पूरे टीवी को इन्टीग्रेट किया गया है। यहां हम इस टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

TCL art TV A300 series के स्पेसिफिकेशन 
TCL A300 प्रो सीरीज़ टीवी बैंग एंड ओल्फ़सेन (B&O) साउंड सिस्टम से लैस है। यह टीवी 3 साइज- 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच में उपलब्ध है। इसमें 4GB/ 64GB मेमोरी/ स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ क्वाड-कोर A73 प्रोसेसर है। वहीं, TCL A300W सीरीज टीवी चार साइज में उपलब्ध है, जैसे 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच। TCL A300 सीरीज टीवी नैनो-माइक्रोक्रिस्टल तकनीक और क्वांटम डॉट प्रो 2024 तकनीक से लैस हैं। टीवी में 144Hz मैट डिस्प्ले इफ़ेक्ट है। 

नए टीवी में A300 प्रो सीरीज़ में B&O 3.1.2 अल्ट्रा-थिन वायरलेस स्पीकर हैं जो पैनोरमिक सराउंड साउंड अनुभव प्रदान करते हैं। टीवी में एक बिल्ट-इन AI पेंटिंग मॉडल है और यूजर्स सिस्टम के लिए तीन कीवर्ड सेट कर सकते हैं ताकि ऑटोमेटिक एक्सक्लूसिव आर्ट जनरेट हो सके।

TCL art TV A300 series की कीमत 
TCL A300 Pro टीवी 3 साइज में आती हैं। इसकी कीमत क्रमशः 8,999 युआन (1,03,636), 11,999 युआन (1,38,185) और 15,999 युआन (1,84,251) हैं। वहीं, A300W मॉडल 4 साइज में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत 4,999 युआन (57,570), 6,999 युआन (80,603), 9,999 युआन (1,15,152) और 13,599 युआन (1,56,612) है। नया टीवी JD.com जैसे रिटेल प्लेटफ़ॉर्म से खरीदने के लिए उपलब्ध है।