Tecno Camon 30 Series launch date: चीनी कंपनी टेक्नो जल्द ही अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। इस फोन का नाम टेक्नो Camon 30 5G Series है। कंपनी इस सीरीज के तहत तीन Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G और Camon 30 Pro 5G फोन को पेश करेगी। इस स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही है। इसी कड़ी में टेक्नो के इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा हट गया है। Camon 305G फोन की सीरीज मई में ही लॉन्च हो रही हैं। आइए फोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। 

Camon 30 5G कब हो रहा है लॉन्च
टेक्नो के Camon 305G स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी 18 मई को बाजार में पेश करेगी। लॉन्च से पहले ही अपकमिंग फोन ऑनलाइन शॉपिगं प्लेटफॉर्म अमेजन पर लाइव हो गया है। इस सीरीज में आपको काफी बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है।  

Tecno Camon 30 Series के स्पेक्स 
लाइव माइक्रोसाइट से मिले संकेत के अनुसार इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे स्पिसफिकेशन मिल सकते हैं। कैमन 30 प्रीमियर या कैमोन 30 प्रो में वीगन लेदर बैक पैनल है। Tecno का Camon 30 मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC द्वारा संचालित है। Camon 30 Pro 5G और हाई-एंड Camon 30 Premier 5G मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC के साथ आते हैं। इनमें 5,000mAh की बैटरी है और यह 70W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ऑप्टिक्स के लिए, Tecno Camon 30 Series में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डुअल रियर फ्लैश यूनिट के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। दूसरी ओर, Tecno Camon Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 1/1.56 इंच 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Tecno Camon 30 Premier 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दूसरा 50 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सभी मॉडलों में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।