TECNO POVA 6 PRO: क्या आप कोई अच्छा 5जी फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए TECNO POVA 6 PRO 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खास बात हैं कि यह स्मार्टफोन इस समय ऑनलाइन शापिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर तगड़ी छूट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर एडिशनल डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यहां फोन के ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में आपको बता रहे हैं। 

TECNO POVA 6 PRO का ऑफर प्राइस 
अमेजन पर इस समय टेक्नो का यह स्मार्टफोन 13 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 19, 999 रुपए में मिल रहा है। जबकि फोन की एमआरपी 22,999 है। इस प्रकार आप इस फोन को 3000 रुपए की बचत के साथ अपना बना सकते हैं। इसके अलावा  HDFC Bank Credit Card का उपयोग करके आप इस फोन को खरीदते हैं, तो 750 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाता है।

खास बात है कि फोन पर 17,550 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे फोन को आप प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि यह ऑफर अमेजन की टर्म एंड कंडीशन पर निर्भर करता है। साथ ही आप इस डिवाइस को मात्र 970 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी खऱीद सकते हैं। चलिए अब फोन के स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

TECNO POVA 6 PRO के स्पेसिफिकेशन 
8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम के साथ आने वाला यह फोन Android 14.0 ऑपरेटिंग System पर रन करता है। डिवाइस में 6.78-inch AMOLED Display मिलता है, जिसे 120Hz refresh rate के साथ जोड़ा गया है। फोन में पावर के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 70W output superfast charger को सपोर्ट करती हैं। 

इसके अलावा फोन में बेहतर साउंड के लिए Dual Stereo Speakers equipped with Dolby Atmos मिलता है। TECNO POVA 6 PRO मीडियाटेक Dimensity 6080 हाइली efficient 6nm 5G Processor पर रन करता है। इसमें 2.4GHz powerful A76 octa-core Processor with 400K+ antutu score दिए गए है।

ये भी पढे़ः- OnePlus Nord 4 भारत में जुलाई में होगा लॉन्च: 50MP OIS कैमरा के साथ 100W फ़ास्ट चार्जिंग; जानें कीमत 

इसके अलावा फोन में 10 5G Bands support, HyperEngine 3.0 Lite, HDR Photography, Time Lapse, Super Night Photography, AI Auto Scene Detection और Noise Reduction जैसे फीचर्स की खास सुविधा मिलती हैं। बात करें डिवाइस में कैमरा की तो इसमें 108MP Dual Rear Camera f/1.89 Aperture के साथ मिलता है। इसके अलावा 32MP Selfie Camera f/2.0 Aperture कैमरा मौजूद है।