Tecno Spark 30C Launched: टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Spark 30C को लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। न्यूली लॉन्च Spark 30C फोन को बाजार में मौजूद रेडमी 14C जैसे स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्पार्क 30C में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले, 50MP का शानदार रियर कैमरा और एक दमदार बैटरी मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट फोन की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

Tecno Spark 30C के स्पेसिफिकेशन 
स्पार्क 30C में 6.67 इंच का 720 x 1600 LCD पैनल है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देता है। स्पार्क 30C मीडियाटेक के हीलियो G81 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो रोज़मर्रा के कामों के लिए बढ़िया परफॉरमेंस देता है। ये डिवाइस विभिन्न रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इसमें 4 जीबी/128 जीबी, 6 जीबी/128 जीबी, 4 जीबी/256 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। अतिरिक्त सुविधाओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिमेट्रिकल स्पीकर और बेसिक डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ेः- 36 घंटे की बैटरी के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर; जानें भारत में कितनी है कीमत

मजबूती के लिए फोन में 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद अपनी मूल क्षमता का कम से कम 80% बनाए रखने की इसकी बैटरी की क्षमता के कारण "4 साल से अधिक चलने वाली फ़्लूएंसी" का वादा किया गया है। बैटरी में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh क्षमता है। जबकि स्पार्क 30C की कीमत की घोषणा अभी बाकी है इसके कॉम्पीडिटर रेडमी 14C की शुरुआती कीमत $119 USD है।

ये भी पढ़ेः-iPhone 15 और 14 की कीमतों में भारी कटौती, iPhone 16 के लॉन्च के बाद ये हैं नए दाम; देखें डिटेल

Xiaomi का Redmi 14C हाल ही में लॉन्च किया गया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसमें 6.88-इंच का बड़ा डिस्प्ले, एक शक्तिशाली MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर और एक डुअल-कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग और विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 5,160mAh की बैटरी भी है।