Track Phone Without SIM: अक्सर चोर फोन को चुराने के बाद तुरंत सिम निकाल कर फेंक देते हैं ताकि फोन की लोकेशन ट्रैक न की जा सकें। लेकिन अब चोरों की यह तरकीब काम नहीं आएगी। क्योंकि अब स्मार्टफोन की सिम निकालने के बाद भी उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकती हैं। जी हां, इसके लिए बस कुछ सेटिंग्स को सही तरीके से ऑन करने की जरूरत है और आपका फोन बिना सिम के भी आपकी लोकेशन ट्रैक करता रहेगा। तो चलिए जानते हैं इन 3 आसान सेटिंग्स को कैसे एक्टिवेट करें। 

ये भी पढ़े-ः Redmi Note 13 Pro पर धमाकेदार ऑफर: 200MP कैमरा फोन पर सीधे 11 हजार की तगड़ी छूट, अमेजन पर टूट पड़े लोग!

बिना सिम कार्ड के लोकेशन ट्रैक करने के लिए कर लें ये 3 सेटिंग्स  
1. सबसे पहले फोन सेटिंग्स में जाकर फोन की होम एंड लॉक स्क्रीन के लॉक स्क्रीन ऑप्शन में जाकर यूज डिवाइस कंट्रोल फीचर को ऑन कर लें। इससे जब चोर आपका फोन स्विच ऑफ करने के बाद उसे ऑन करेगा तो आपका फोन पहले पासवर्ड मांगेगा। 

2. इसके बाद फोन की सेटिंग्स में होम एंड लॉक स्क्रीन पर वापस जाएं और यहां अब कंट्रोल सेंट्रल ऑप्शन पर टैप करें। यहां allow access to quick settings and the notification drawer on the lock screen ऑप्शन को ऑफ कर दें। इससे चोर आपके फोन के पासवर्ड पैनल को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। 

3. आखिरी में चोरी हुए फोन को वापस लाने के लिए फोन की सेंटिग्स में जाकर गूगल सर्विस पर टैप करें। फिर यहां FIND MY Device Without internet  के ऑप्शन पर टैप करें। इससे आपका फोन बिना सिम कार्ड के भी ट्रैक किया जा सकता है।