Voda Idea Senior Executive Resigns: टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया(V!) ने बुधवार को बताया कि उसके मुख्य नियामक और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है। वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को बीएसई को सूचना भेजकर बताया कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे।
9 साल तक दी कंपनी को अपनी सेवा
बालाजी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ‘‘वोडाफोन आइडिया ने मुझे 9 साल से अधिक सेवा का अवसर दिया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने मिलकर जो काम किया है उसने कंपनी में बदलाव लाने में मदद की है।’’ बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह Vi के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहूंगा। अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता समाप्त कर देती है, तो मैं आभारी रहूंगा।’’
वोडाफोन-स्टारलिंक एलांयस को किया खारिज
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि वोडाफोन एलन मस्क के स्टारलिंक एलायंस के बारे में बात करने वाला है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला था। अब कंपनी ने इस बात को सीधे तौर से खारिज कर दिया है।