Vivo V40 launch: वीवो ने पावफुल बैटरी वाले अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Vivo V40 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने फोन के बॉक्स से चार्जर को हटा दिय है। इसका मतलब है कि अब आपको फोन को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर लेना होगा। पहले सिर्फ एप्पल और सैमसंग ब्रांड बॉक्स के साथ चार्जर नहीं देते थे लेकिन अब चाइनीज कंपनी भी इनकी राह पर चल रही हैं।

आपको बता दें, Apple द्वारा बॉक्स से चार्जर हटाने के बाद, Samsung ने सबसे पहले इस स्ट्रेटजी को अपनाया था। सैमसंग ने  शुरूआत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस से चार्जर को हटाया था और फिर बाद में सस्ते गैलेक्सी A सीरीज़ के साथ भी ऐया किया।

लेटेस्ट Vivo V40 के अंदर चीन में उपलब्ध वीवो S19 के जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। यह फोन 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। लेकिन इसके चीनी मॉडल में तो चार्जर है जबकि ग्लोबल वेरिएंट में चार्जर नहीं है। इसके अलावा,  ग्लोबल वर्शन के बेस वेरिएंट में केस (8GB+256GB) शामिल नहीं है, जबकि 12GB+512GB मॉडल में केस शामिल है। यह ध्यान देने योग्य है कि ग्लोबल वेरिएंट में चीनी वेरिएंट की तुलना में 500mAh कम बैटरी कैपेसिटी है।

vivo V40 5G यूरोप में लॉन्च, लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं
vivo V40 5G स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, और यह LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज यूनिट के साथ आता है। यह दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है: 8GB+256GB और 12GB+512GB है।

फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन (2800 x 1260) के साथ 6.78-इंच 120 Hz AMOLED डिस्प्ले है। यह दो रंगों में उपलब्ध है: स्टेला सिल्वर और नेबुला पर्पल। डुअल-कैमरा सेटअप में 50MP f/1.9 मुख्य कैमरा और 50MP f/2.0 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है।

ये भी पढ़ेः- Redmi Pad SE 8.7 4G की चर्चा तेज, जल्द हो सकता है लॉन्च; रियल इमेज हुई लीक  

डिवाइस ई-सिम को सपोर्ट करता है और इसमें USB 2.0 स्टैंडर्ड चार्जिंग पोर्ट है। TheTechOutlook के अनुसार, फोन के बेस वेरिएंट की कीमत €599 (लगभग 53,637 रुपए) होगी। vivo V40 5G जुलाई में यूरोप में उपलब्ध होगा।