Vivo 5G Smartphone: वीवो अपने 5G स्मार्टफोन की नई सीरीज S18 अपने ही घरेलू बाजार यानी चीन में आज लॉन्च  करने जा रही हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में मिली जानकारी के अनुसार S18 के लॉन्च की तारीख 14 दिसंबर निर्धारित की है। इसका लॉन्च इवेंट चीन में कंपनी के ऑनलाइन चैनल्स पर देखा जा सकेगा।

S18 सीरीज

Vivo S18 के  स्पेसिफिकेशंस/ फीचर्स

डिस्प्ले- Vivo S18 और Vivo S18 Pro  में 6.78-इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकती है। 

रिफ्रेश रेट- इसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स तक ब्राइटनेस होगी। 

प्रोसेसर- Vivo S18 में Snapdragon 7 Gen 3 और Vivo S18 Pro में Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

स्टोरेज- S18e और S18 स्मार्टफोन में 12GB RAM/256GB, 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। वहीं S18 Pro में 16GB RAM/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। 

बैटरी- Vivo S18e में 4800mAh की बैटरी मिलेगी, वहीं  Vivo S18 और S18 Pro में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में 80W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। 

कैमरा- Vivo S18e के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा होगा। वहीं Vivo S18  में 50MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। और S18 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा होगा।

वर्ज़न- वीवो के आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेंगे।

कीमत- अभी आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ हैं। लॉन्च का कार्यक्रम होन के बाद इसकी कीमतों का खुलासा हो जाएगा।