Vivo T3 Lite 5G Launch Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आखिरकार आज यानी 27 जून को अपने धांसू Vivo T3 Lite फोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह कंपनी का एक बजट रेंज में आने वाला बिलकुल नया 5G फोन है। कंपनी ने इसे 10,499  रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, सेल डेट सहित अन्य खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo T3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले Vivo T3 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इस फोन में सामने की तरफ 6.56-इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा जो HD+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस आता है, जिसे 6GB तक LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी ने इसमें पावरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः जबरदस्त छूट के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन की सेल शुरू, जानें कीमत-ऑफर्स

कैमरे के मामले में भी वीवो का यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें पिछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जिसकी मदद से आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Vivo T3 Lite 5G फोन Android 14 OS आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य खासियतों में इसमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-सी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Realme C61 फोन की सेल 28 जून से शुरू, कीमत मात्र 7,699 रुपए, जानें खासियत

Vivo T3 Lite 5G: भारत में कीमत और उपलब्धता
वीवो
के इस टी 2 लाइट 5जी फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें बेस 4GB + 128GB मॉडल की कीमत महज 10,499 रुपए है। जबकि, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 11,499 रुपए की कीमत के साथ आता है।

हालांकि, कंपनी ने HDFC बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 500 INR का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट देने की घोषणा की है। जिसका लाभ लेकर फोन को 10 हजार रुपए से भी कम दाम में खरीदा जा सकेगा। फोन भारत में दो खूबसूरत कलर: वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A06 फोन जल्द होगा लॉन्च: सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जानें खासियत

जहां तक उपलब्धता की बात है तो नया वीवो टी 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन की पहली से 4 जुलाई 2024 को शुरू होगी और इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और अधिकृत ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।