Vivo T3x 5G 1st sale: टेक कंपनी वीवो ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली अर्ली बर्ड सेल 24 अप्रैल 2024 बुधवार को होगी। ये फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। चलिए जानते है फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में...

Vivo T3x 5G की कीमत और फर्स्ट सेल ऑफर  
कंपनी का ये फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB में आता है। फोन की वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत है। 4GB रैम+128GB रोम वाले फोन की कीमत 13,499 रुपए और  6GB+128GB वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए है। वहीं फोन का तीसरे वेरिएंट 8GB+128GB 16,499 रुपए की कीमत में आता है। इस फोन की कीमत 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और तमाम रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो गई है।

फ्लिपकार्ड से Vivo T3x 5G को खरदीने पर यदि आप HDFC और SBI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो कंपनी इसपर 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर दे रही है। वहीं अगर यूज़र्स इस फोन को वीवो के ई-स्टोर से खरीदेंगे तो उन्हें Vivo XE710 headphones फ्री मिलेगा। 

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन 
Vivo का यह फोन 6.72 इंच की फुली एचडी प्लस रेजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट पावर दी गई है। साथ ही फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU दिया गया है। Vivo T3x 5G  एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर रन करता है। 

ये भी पढ़ेः- Urbn का नया प्रीमियम Adapter लॉन्च: 2.5 गुना तेजी से चार्ज करेगा स्मार्ट डिवाइसेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

44W की फास्ट चार्जिंग के साथ फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में साउंड क्वालिटी के लिए स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और IP64 रेटेड जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को दो कलर वेरिएंट क्रिमसन ब्लिस और सेलेसटियल ग्रीन में लॉन्च किया है। 

ये भी पढ़ेः- JioCinema ला रहा धमाकेदार प्लान्स: बिना किसी ऐड-ब्रेक के देख पाएंगे अपने पसंदीदा शो, जानें क्या होगा खास  

कैमरा सेटअप 
Vivo T3x 5G फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ  50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

ये भी पढ़ेः- शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Lava Prowatch ZN और Prowatch VN लॉन्च; 26 अप्रैल को होगी पहली सेल, जानें कीमत