Vivo V40 Series Launch: वीवो ने भारत में V40 सीरीज के नए स्मार्टफोन- V40 और V40 Pro को लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन में 6.78 इंच का FHD+ 120Hz 60° कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है और इसमें 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स हैं। नीचे कीमत, फीचर्स और उपलब्धता की पूरी जानकारी है...
Vivo V40 Series Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बात करें वीवो वी 40 की, तो यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस आता है और इसमें OIS के साथ 50MP का रियर कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसमें ZEISS ऑप्टिक्स भी है। Vivo V40 Series के स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ 120Hz 60° कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
दूसरी ओर, V40 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC से लैस आता है, जो डाइमेंशन 8200 की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें सोनी IMX921 सेंसर, OIS, 50MP UW और 50MP 2x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा के साथ 50MP का रियर कैमरा है। ZEISS ऑप्टिक्स ZEISS-स्टाइल पोर्ट्रेट और ऑरा लाइट के साथ आता है।
V40 सीरीज के दोनों नए डिवाइस Android 14 पर काम करते हैं जिसके ऊपर Funtouch OS 14 है और इसे 3 साल के लिए 2 Android अपडेट और सुरक्षा अपडेट देने की बात कही गई है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus की सेल शुरू, चेक करें कीमत, ऑफर और स्पेक्स
विवो V40 ग्लास बैक के साथ टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गंगा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, V40 प्रो केवल दो टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू कलर्स में आता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी है और इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है।
Vivo V40 Series Launch: भारत में कीमत
विवो V40 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जो 8GB + 128GB मॉडल के लिए है। इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपए है। इसके अलावा, टॉप-एंड 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपए है।
दूसरी तरफ, vivo V40 Pro की कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए 49,999 रुपए और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 55,999 रुपए है।
लॉन्च के साथ ही दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 7 अगस्त से vivo.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गई है। Vivo V40 19 अगस्त और Vivo V40 Pro 13 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
लॉन्च ऑफर
ऑफर की बात करें, तो एसबीआई और एचडीएफसी कार्ड के साथ फ्लैट 10% तत्काल छूट + 6 महीने तक एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज फ्री की सुविधा मिलेगी। साथ ही 12 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट और वी-अपग्रेड पर 10% तक एक्सचेंज बोनस + वी-शील्ड पर 40% तक की छूट का लाभ मिलेगा।