Vivo V40e Launch date In India: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन V40e को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते ही फोन की लॉन्चिंग की तारीख 25 सितंबर निर्धारित की है। लॉन्च डेट के साथ-साथ वीवो ने इस आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। तो अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आइए अबतक सामने आए इसके विवरण पर एक नजर डाल लेते हैं।

Vivo V40e Launch date In India: स्पेसिफिकेशन और डिजाइन
वीवो ने इस फोन को रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर्स में आने की पुष्टि की है। इस फोन में 7.49mm स्लीक डिजाइन, 183g वजन, इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होगा, जिसे कंपनी अल्ट्रा-लक्स कैमरा आर्ट कह रही है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.77 इंच FHD+ 120Hz 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी होगी। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर, 2x पोर्ट्रेट मोड, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 50MP आई AF फ्रंट कैमरा और स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट के लिए ऑरा लाइट की सुविधा होगी। यह OIS + EIS, AI पोर्ट्रेट सूट, AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर के साथ अल्ट्रा-स्टेबल 4K वीडियो पेश करेगा।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से लैस होगा, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, कंपनी इसे और भी स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है।

Vivo V40e Launch date In India: लॉन्चिंग और उपलब्धता
जैसा कि ऊपर बताया कंपनी विवो V40e को भारत में 25 सितंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Flipkart के अलावा विवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

vivo T3 Ultra की सेल शुरू
आपको बता दें कि, वीवो ने हाल ही में भारत में अपने एक स्टाइलिश स्मार्टफोन vivo T3 Ultra को लॉन्च किया था, जो अब सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी पहली सेल में 3000 रुपए की छूट दे रही है। इस फोन में शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले सहित कई एडवांस फीचर्स हैं। vivo T3 Ultra के बारे में सबकुछ जानने के लिए क्लिक करें।