Vivo V50 First Sale: वीवो का न्यूली लॉन्च फोन Vivo V50 की पहली सेल आज (26 फरवरी) से भारत में शुरू हो गई है। यह एक मिड-रेंज फोन है, जिसपर कंपनी पहली सेल के तहत बेहतरीन ऑफ़र और डिस्काउंट दे रही है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर है, जो एक पावरफुल बैटरी और भारत-विशेष स्टार्री नाइट कलरवे शामिल है। आज से यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए अब इस फोन का ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स भी जान लेते हैं। 

Vivo V50 में क्या है खास? 
नए वीवो V50 में 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग, HDR10+ और डायमंड शील्ड ग्लास शामिल है। यह स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 720 GPU द्वारा संचालित है। यह हैंडसेट Android 15 और Funtouch OS 15 पर रन करता है।

वीवो V50 में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम है। जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एक 50MP फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन IP68/IP69 रेटेड है, जो धूल और पानी प्रतिरोधी है। पावर के लिए इसमें 6000mAh बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp में आ गया धांसू फीचर: 5 भाषाओं में लिखकर बताएगा वॉयस मैसेज, फटाफट ऐसे करें एक्टिव    

कीमत और उपलब्धता:

  • 8GB + 128GB: ₹34,999
  • 8GB + 256GB: ₹36,999
  • 12GB + 512GB: ₹40,999

यह vivo.com, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध है। V50 Titanium Grey, Rose Red, और Starry Night कलर में उपलब्ध है। 

Vivo V50 का लॉन्च ऑफ़र प्राइस 

ऑनलाइन:

  1. 10% तक बैंक डिस्काउंट/एक्सचेंज बोनस
  2. 6 महीने की नो कोस्ट EMI
  3. 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
  4. ₹1,499 में vivo TWS 3e ईयरबड्स

ये भी पढ़े-ः iQOO Neo 10R: 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शेयर की डिटेल  

ऑफ़लाइन:

  1. 10% तक कैशबैक
  2. 8 महीने का जीरो डाउन पेमेंट
  3. स्क्रीन प्रोटेक्शन पर 40% की छूट
  4. ₹499 में 70% अस्यूर्ड बायबैक
  5. मुफ्त Jio OTT एक्सेस