Vivo X Fold 3 Pro Launch Date: वीवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने पहले फोल्डेबल फोन के लॉन्च को लेकर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो होगा, जिसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) और वनप्लस ओपन (OnePlus Open) से होगा। आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले, ब्रांड ने कुछ प्रमुख विवरण का खुलासा करते हुए एक माइक्रोसाइट लाइव की है।

फ्लिपकर्ट पर होगा उपलब्ध
माइक्रोसाइट के डिस्क्लेमर सेक्शन पर फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का जिक्र है। इसके अतिरिक्त, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। यानी यह फोल्डेबल फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट आई सामने
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के डिस्क्लेमर सेक्शन पर नीचे स्क्रॉल करने पर 6 जून, 2024 का जिक्र किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि वीवो का यह फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में अगले महीने 6 तारीख को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, वीवो ने अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी भी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date

Vivo X Fold 3 Pro में मिलेगा सबसे बड़ा डिस्प्ले
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला पहला वीवो का पहला फोल्डेबल फोन होगा। इसे सबसे पतला और हल्का माना जाता है, मोड़ने पर इसकी मोटाई 11.2mm और वजन 236 ग्राम होता है। इस फोन में 8.03 इंच की इंटरनल स्क्रीन होगी, जो अबतक की सबसे बड़ी है। यह 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ फोल्डेबल फोन में सबसे चमकदार डिस्प्ले का खिताब भी अपने नाम करेगा।इतना ही नहीं, कहा ये भी गया है कि वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3-संचालित फोल्डेबल फोन होगा।

यह भी पढ़ेंः iQOO Neo 9s Pro फोन हुआ लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले, 5160mAh बैटरी और 50MP Sony कैमरा, जानें कीमत

Ai फीचर से होगा लैस
माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि Vivo कार्बन फाइबर काज 500,000 गुना और 12 वर्षों तक चलने के लिए रेट किया गया है। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि एक्स फोल्ड 3 प्रो जेमिनी Ai के साथ-साथ Ai नोट असिस्ट, Ai ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और Ai स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स के साथ आएगा।