Vivo Y18i Launch: वीवो ने भारत में 10,000 रुपए से कम कीमत वाले किफायती स्मार्टफोन के तौर पर Y18i को लॉन्च किया है। यह 4G कनेक्टिविटी, Unisoc T612 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी इस सस्ते फोन में शानदार डिस्प्ले भी दे रही है, जो आपके विजुअल अनुभव को बढ़ाता है। तो आइए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं सबकुछ...

Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 18 आई में सामने की तरफ 6.56-इंच का HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 90Hz के बीच है और इसकी पीक ब्राइटनेस 528 निट्स है। हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वाला Vivo का यह नया स्मार्टफोन Android 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। इसे पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है जिसे 15W पर चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54 5G को पूरे 16 हजार सस्ते में खरीदने का मौका; चेक करें Offer

कैमरे की बात करें, तो Vivo Y18i में डुअल रुयर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है।

अन्य खासियत
कनेक्टिविटी विकल्पों में आपको इस फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5. GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर सहित अन्य सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसके अलावा, इसका डायमेंशन 163.63 x 75.58 x 8.39mm और वजन 185 ग्राम है।

Vivo Y18i: भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo Y18i को सिंगल वेरिएंट- 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत मात्र 7,999 रुपए है। हैंडसेट जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और यह कंपनी के ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध है।