Vivo Y200 GT Father's Day gift: विवो ने पिछले महीने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ Y200 GT स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर फोन को एक खास गिफ्ट बॉक्स में पेश कर रही है, जिसमें एक स्मार्ट थर्मस कप है। इसका मतलब है कि फोन के साथ आपको स्मार्ट थर्मस कप फ्री में मिलेगा।

क्या है Vivo Y200 GT की खासियत?
फोन दो कलर ऑप्शनः स्टॉर्म और थंडर में आता है। डिजाइन की  बात करें तो इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले, एक फ्लैट मिडिल फ्रेम और पीछे की तरफ एक गोल चौकोर कैमरा आइलैंड है। फ्लैश मॉड्यूल कैमरा आइलैंड के बाहर है। बैक पैनल की सतह पर फ्लोराइट AG प्रभाव है और इसे हाई-प्रेशर मोल्डिंग प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया गया है, जो फोन को एक अलग लुक देता है। यह IP64 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट भी है, जिसका मतलब है कि फोन पानी के छींटों (डूबने पर नहीं) को झेल सकता है और धूल से पूरी तरह से सुरक्षित रह सकता है। फोन का वजन 194 ग्राम है और यह 7.98mm पतला है।

ऐसे हैं Vivo Y200 GT के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की जहां तक बात है तो वीवो वाई 200 जीटी में 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जो 1.5K (1260 x 2800) रेजोल्यूशन , 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है इसे महज 26 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें Sony LYT600 सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर शामिल है। सामने की तरफ इसमें 16MP का सेंटर्ड पंच होल-स्टाइल सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra की लॉन्च डेट कंफर्म, 50MP OIS कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 125W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जानिए डिटेल

वीवो वाई 200 जीटी स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट को TSMC की 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें 2.63GHz पर क्लॉक किए गए 1 x Cortex-A715 परफॉरमेंस कोर, 2.4GHz पर क्लॉक किए गए 3 x Cortex-A715 और 1.78GHz पर क्लॉक किए गए 4 x पावर एफिशिएंट Cortex-A510 कोर शामिल हैं।

Vivo Y200 GT की कीमत
फोन कुल चार कॉन्फिगरेशन में आता है। 128GB + 8GB और 256GB + 8GB मॉडल की कीमत क्रमशः 1449 युआन (लगभग 17,011 रुपए), 1549 युआन (लगभग 17,847 रुपए) है। जबकि, अन्य दो- 256GB + 12GB, और 512GB + 12GB मॉडल की कीमत क्रमशः 1599 युआन (लगभग 18,423 रुपए) और 2049 युआन (लगभग 24,056 रुपए) है। आपको बता दें कि, वर्तमान में यह स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध है। भारत में इसे 10 जून को लॉन्च होने की उम्मीद है।